सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर अधेड़ ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी हुई है। रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम बैटपुर निवासी नीरू 50 वर्ष का अपने पति रामनरेश से विवाद हो गया। तकरार इस कदर बढ़ी की पति के सिर पर खून सवार हो गया। आरोप है कि आग बबूला पति ने पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पाकर एसओ रामकोट संजीत सोनकर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना को लेकर मृतक के पुत्र धर्मेश का कहना है कि माता पिता के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस वजह से लोग समझ भी नहीं सके। थालाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।