😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्रएक व्यापारी को संदिग्ध हालात में गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर निवासी संतोष कुमार उम्र 50 वर्ष ने बाईपास पर सरिया सीमेण्ट की दुकान खोल रखी है।
व्यापारी का कहना है कि शनिवार सुबह उन्हें अपने मौसा के निधन की सूचना मिली। उसने अपने चालक को बुलाकर घर से मॉ को ले जाने कहा और वह गांव ही भीतर स्थित जोगी बाबा की मजार पर बैठ गया। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर गाली गालौज कर रहे लोगों ने फायर कर दिया। गोली लगने से संतोष कुमार घायल होकर गिर गया। इसी बीच बाइक सवार हमलावर मौके से निकल भागे। फायर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन घायल व्यापारी को महोली सीएचसी पहुंचाया।
यहां पर डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। महोली पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सीओ सदर का कहना है कि स्थितियों को देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी नामजद आरोपियों में से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |