उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों के CUG नंबर को लेकर कई बार निर्देश दिए गए कि अधिकारी अपना CUG नंबर उठाएं और आम जनता की समस्याएं सुने। राजधानी लखनऊ के उत्तरी जोन के CUG नंबरों का हाल जानिए।CUG नंबरों को लेकर उत्तरी जोन के पुलिस अधिकारियों का हाल। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने पहली बार में अपना CUG नंबर उठाया। एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह ने पहली बार में ही अपना CUG नंबर उठाया। एसीपी अलीगंज, एसीपी गाजीपुर और एसीपी महानगर ने भी पहली बार में CUG नंबर उठाया। उत्तरी जोन के प्रभारी निरीक्षकों के CUG का हाल। प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर/ प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव/ प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम/ प्रभारी प्रभारी निरीक्षक गुडंबा/ प्रभारी निरीक्षक हसनगंज/ प्रभारी निरीक्षक विकासनगर/ प्रभारी निरीक्षक महानगर और प्रभारी निरीक्षक अलीगंज ने पहली बार में उठाया CUG नंबर। प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर का CUG नंबर नहीं उठा और ना ही 20 मिनट तक कोई रिप्लाई कॉल आई। जिस नंबर से कॉल की गई। 9415999673
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj