
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिली और निवेशकों में हड़कंप मच गया। शुरुआती मिनटों में ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया, वहीं निफ्टी भी 200 अंक से अधिक फिसल गया। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही बाजार की दिशा पूरी तरह बदल गई और क्लोजिंग से पहले तेज रिकवरी के दम पर दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 83,576 के मुकाबले कमजोरी के साथ 83,435 पर खुला था और कुछ ही देर में 82,861 के निचले स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में जोरदार खरीदारी लौटी और अंत में सेंसेक्स 301 अंकों की मजबूती के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 25,683 के मुकाबले 25,669 पर खुला और गिरकर 25,473 तक आ गया था, लेकिन आखिरी घंटों में आई तेजी के चलते यह 107 अंक चढ़कर 25,790 पर क्लोज हुआ।
बाजार में आई इस अचानक तेजी के पीछे अमेरिका से जुड़ी एक अहम खबर को प्रमुख वजह माना जा रहा है। भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने औपचारिक रूप से पद संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर अगली बातचीत जल्द होगी। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका “खास दोस्त” बताया और ट्रंप के भारत दौरे के संकेत भी दिए। इस बयान से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और बाजार में भरोसा लौटा।
तेजी के इस माहौल में कई शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। लार्जकैप शेयरों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ट्रेंट और एसबीआई मजबूती के साथ बंद हुए। मिडकैप सेगमेंट में IREDA, SJVN और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में अच्छी खरीदारी दिखी। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में JTL इंडिया, IFCI और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स ने दो अंकों की तेजी के साथ निवेशकों का ध्यान खींचा।
कुल मिलाकर, दिनभर की भारी गिरावट के बावजूद बाजार ने जिस तरह जोरदार वापसी की, उसने यह साफ कर दिया कि सकारात्मक वैश्विक संकेत और मजबूत खबरें निवेशकों के सेंटिमेंट को तेजी से बदलने की ताकत रखती हैं।








