
बिना बीमा वाहन और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्ती, मोटर वाहन कानून में बदलाव की तैयारी
केंद्र सरकार मोटर वाहन अधिनियम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित संशोधनों का उद्देश्य सड़कों पर बिना बीमा चल रहे वाहनों पर रोक लगाना और लापरवाह ड्राइविंग के मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस (DL) से जुड़े नियमों को भी और सख्त बनाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, नए प्रावधानों के तहत बिना वैध बीमा पाए जाने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना और कड़े दंड का प्रावधान किया जा सकता है। बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस निलंबन या रद्द करने जैसी कार्रवाई भी आसान होगी।
लापरवाह ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर दंड बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए ई-चालान प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा, ताकि नियम उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई हो सके।
ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में बदलाव के तहत DL बनवाने और नवीनीकरण की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कड़ा किया जाएगा। फिटनेस, मेडिकल जांच और ड्राइविंग टेस्ट के मानकों को सख्ती से लागू करने पर जोर रहेगा, ताकि केवल योग्य चालकों को ही लाइसेंस मिल सके।
सरकार का मानना है कि इन बदलावों से सड़क हादसों में कमी आएगी, यातायात अनुशासन बेहतर होगा और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रस्ताव को जल्द ही अंतिम रूप देकर लागू किए जाने की संभावना है।








