
जालंधर में श्री राम चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन, आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का आरोप
जालंधर। शहर के श्री राम चौक पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सिख गुरुओं के कथित अपमान के आरोपों को लेकर किया गया।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब की मान सरकार और आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने “मान सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाए और आतिशी का पुतला फूंका। माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित रखा।
बीजेपी नेताओं का कहना था कि सिख गुरुओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बीजेपी ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी।









