
फरीदाबाद में लिफ्ट के बहाने एक युवती के साथ घटी जघन्य वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। 25 साल की पीड़िता को दो युवकों ने इको वैन में लिफ्ट दी और फिर फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाते हुए चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया। करीब तीन घंटे तक बंधक रखने के बाद सुबह 3 बजे एसजीएम नगर में चलती वैन से फेंक दिया, जिससे उसके चेहरे पर गहरे घाव हुए और 12 टांके लगे।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सोमवार शाम मां से झगड़े के बाद सहेली के घर गई थी। रात 12 बजे घर लौटते वक्त सवारी के इंतजार में थी, तभी दो युवकों वाली वैन रुकी। लिफ्ट लेते ही आरोपी रास्ता बदलकर गुरुग्राम रोड पर ले गए। हनुमान मंदिर से आगे एक आरोपी ड्राइविंग करता रहा, दूसरा दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की चीखें कोहरे और सुनसान सड़कों पर अनसुनी रह गईं।
देर रात पीड़िता ने बहन को कॉल किया। बहन ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल से रेफर होने के बाद निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बहन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और वाहन जब्त कर लिया। आरोपी स्थानीय निवासी हैं।







