
टेक्नोलॉजी की दुनिया में Gmail यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। Google जल्द ही वह सुविधा देने जा रहा है, जिसका इंतजार लोग सालों से कर रहे थे। अब यूजर्स अपनी पुरानी Gmail ID बदल सकेंगे। अब तक अगर किसी को अपनी ईमेल आईडी पसंद नहीं थी, तो उसे मजबूरी में नया अकाउंट बनाना पड़ता था, लेकिन नए फीचर से यह परेशानी खत्म होने वाली है।
अब तक Google का नियम था कि एक बार बनाई गई @gmail.com ID को बदला नहीं जा सकता। यही वजह थी कि बचपन या कॉलेज के समय बनाई गई अजीब या गैर-पेशेवर ID लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती थी। लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर्स उसी अकाउंट में रहते हुए अपनी Gmail ID बदल सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि ID बदलने के बाद भी यूजर का सारा पुराना डेटा सुरक्षित रहेगा। Gmail के पुराने ईमेल, Google Drive, Photos, YouTube और अन्य Google सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। पुरानी ईमेल ID एक एलियस की तरह काम करेगी, यानी उस पर आने वाले मेल भी यूजर को मिलते रहेंगे।
हालांकि Google कुछ शर्तें भी लागू करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स साल में केवल एक बार ही Gmail ID बदल सकेंगे और एक अकाउंट में सीमित बार ही यह सुविधा मिलेगी। यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।डिजिटल युग में Gmail सिर्फ ईमेल नहीं बल्कि पहचान बन चुका है। ऐसे में यह बदलाव छात्रों, प्रोफेशनल्स और बिजनेस यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।








