Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पुरानी Gmail ID से मिलेगी आज़ादी, Google ला रहा है बड़ा बदलाव

पुरानी Gmail ID से मिलेगी आज़ादी, Google ला रहा है बड़ा बदलाव
पुरानी Gmail ID से मिलेगी आज़ादी, Google ला रहा है बड़ा बदलाव
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

टेक्नोलॉजी की दुनिया में Gmail यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। Google जल्द ही वह सुविधा देने जा रहा है, जिसका इंतजार लोग सालों से कर रहे थे। अब यूजर्स अपनी पुरानी Gmail ID बदल सकेंगे। अब तक अगर किसी को अपनी ईमेल आईडी पसंद नहीं थी, तो उसे मजबूरी में नया अकाउंट बनाना पड़ता था, लेकिन नए फीचर से यह परेशानी खत्म होने वाली है।

अब तक Google का नियम था कि एक बार बनाई गई @gmail.com ID को बदला नहीं जा सकता। यही वजह थी कि बचपन या कॉलेज के समय बनाई गई अजीब या गैर-पेशेवर ID लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती थी। लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर्स उसी अकाउंट में रहते हुए अपनी Gmail ID बदल सकेंगे।

Advertisement Box

सबसे खास बात यह है कि ID बदलने के बाद भी यूजर का सारा पुराना डेटा सुरक्षित रहेगा। Gmail के पुराने ईमेल, Google Drive, Photos, YouTube और अन्य Google सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। पुरानी ईमेल ID एक एलियस की तरह काम करेगी, यानी उस पर आने वाले मेल भी यूजर को मिलते रहेंगे।

हालांकि Google कुछ शर्तें भी लागू करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स साल में केवल एक बार ही Gmail ID बदल सकेंगे और एक अकाउंट में सीमित बार ही यह सुविधा मिलेगी। यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।डिजिटल युग में Gmail सिर्फ ईमेल नहीं बल्कि पहचान बन चुका है। ऐसे में यह बदलाव छात्रों, प्रोफेशनल्स और बिजनेस यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
WhatsApp