
UP STF की बड़ी कार्रवाई: बिटुमिन अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाला गैंग धराया, 6 अभियुक्त गिरफ्तार
UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने बिटुमिन अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गैंग के 6 सक्रिय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त पवन सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह,रणवीर,सुशील कुमार,सतीश कुमार,बंटी,व देवी सिंह।
STF ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 252 बोरी सफेद मार्बल डस्ट,लगभग 126 कुंटल बिटुमिन आयल मे मिलाकर अपमिश्रित तारकोल बनाने के लिए 2 टैंकर बिटुमिन आयल से भरा हुआ 22.050 टन तारकोल टैंकर संख्या यूपी 85 एटी 3606,31.500 टन लदा तारकोल टैंकर संख्या यूपी 85 एफटी 9549,2 अन्य मशीनरी उपकरण अपमिश्रित तारकोल भरने के लिए समेत कई उपकरण किये बरामद।
STF ने सभी अभियुक्तों को कबीर कोल्ड स्टोर के पीछे ईंट भट्टा थाना क्षेत्र अरौल जनपद कानपुर नगर से किया गिरफ्तार।








