
कानपुर : 26 जनवरी तक पूरी लाइन-1 पर मेट्रो चलाने की तैयारी
IIT से नौबस्ता तक ट्रैक बिछाने का कार्य लगभग पूरा, बारा देवी-नौबस्ता सेक्शन तैयार
सेंट्रल से झकरकट्टी तक अंडरग्राउंड सेक्शन पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
कानपुर: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) 26 जनवरी 2026 को कानपुर मेट्रो की लाइन-1 (IIT से नौबस्ता) पर पूरी तरह संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बारा देवी से नौबस्ता तक का शेष एलिवेटेड सेक्शन अब लगभग पूरा हो चुका है, जबकि सेंट्रल स्टेशन से झकरकट्टी तक का अंडरग्राउंड सेक्शन फिलहाल निर्माणाधीन है।
UPMRC अधिकारियों के अनुसार, बारा देवी-नौबस्ता खंड पर ट्रैक बिछाने और स्टेशन संरचना का कार्य अंतिम चरण में है। परीक्षण के बाद अगले दो माह में सेफ्टी क्लीयरेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लाइन-1 का यह पूरा मार्ग लगभग 23 किलोमीटर लंबा है, जिसमें अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों सेक्शन शामिल हैं। इस मार्ग के शुरू होने से आईआईटी, फूलबाग, परेड, सेंट्रल, बारा देवी और नौबस्ता समेत दक्षिण कानपुर के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
UPMRC का लक्ष्य है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) तक पूरा कॉरिडोर जनता के लिए खोल दिया जाए।