
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर 2025 — हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी Y. Puran Kumar की संदिग्ध आत्महत्या (suicide) के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ में उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं है — यह सवाल है लोगों की गरिमा और समाज में बराबरी का कि “अगर आप दलित हैं तो कितनी भी सफलता पाओ, आप दबाए जा सकते हैं।”
उनका यह भी कहना था कि सरकार ने मृतक अधिकारी की अंतिम इच्छा और परिवार की मांगों का सम्मान नहीं किया है — “अभी तक उनकी अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी गई है, और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।”
जांच, प्रशासनिक कदम और विरोध
हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को इस मामले में निलंबित/अवकाश पर भेजा है।
चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है।
मृतक अधिकारी का आत्महत्या पत्र (suicide note) जिसमें उन्होंने कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और जातीय भेदभाव के आरोप लगाये थे, वह जांच का प्रमुख हिस्सा है। इस बीच, प्रशासन ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है, और पुलिस निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक शांति बनी रहे।