Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

‘न्याय की मांग’ — राहुल गांधी ने मुलाकात की IPS ऑफिसर पूरण कुमार के परिवार से

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर 2025 — हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी Y. Puran Kumar की संदिग्ध आत्महत्या (suicide) के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ में उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं है — यह सवाल है लोगों की गरिमा और समाज में बराबरी का कि “अगर आप दलित हैं तो कितनी भी सफलता पाओ, आप दबाए जा सकते हैं।”

Advertisement Box

उनका यह भी कहना था कि सरकार ने मृतक अधिकारी की अंतिम इच्छा और परिवार की मांगों का सम्मान नहीं किया है — “अभी तक उनकी अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी गई है, और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।”

जांच, प्रशासनिक कदम और विरोध

हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को इस मामले में निलंबित/अवकाश पर भेजा है।

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है।

मृतक अधिकारी का आत्महत्या पत्र (suicide note) जिसमें उन्होंने कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और जातीय भेदभाव के आरोप लगाये थे, वह जांच का प्रमुख हिस्सा है। इस बीच, प्रशासन ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है, और पुलिस निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक शांति बनी रहे।

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp