Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आज फिर होगी बारिश,IMD ने जारी की चेतावनी

Author Image
Written by
Rishabh Rai

पूरे देश में पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते यूपी, बिहार और उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी हुई बारिश से कई जगह जलजमाव देखने को मिला है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को दिल्ली के आनंद विहार, दक्षिणी इलाके, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है.

यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Advertisement Box

यूपी की बात करें तो मौसम विभाग ने आज कई शहरों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है. झांसी, लिलतपुर, आगरा, जालौन, महोबा, हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, बरेली, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात और फतेहपुर में भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है.

पटना सहित कई जिलों में मध्यम बारिश के आसार

बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं. अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय, नालंदा, गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बांका, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास,मधुबनी और सीतामढ़ी में भी मध्यम से हल्की फुल्की बारिश का अनुमान है.

राजस्थान में तेज भारिश की संभावना

पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग ने भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. पूरे इलाके में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं.मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मालाबर के तटीय इलाकों में बिजली गिरने और तेज बरसात होने का अनुमान है.

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp