
अनिरुद्धाचार्य के बयान के बाद संत प्रेमानंद जी का एक बयान काफी सुर्खियों में है… संत प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रेमानंद महाराज लड़के और लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं… जिसको लेकर कई संत उनके समर्थन में उतर गए है तो कई विरोध में, बता दें कि एक बातचीत के दौरान प्रेमामंद महराज ने कहा था की.. आजकल के वक्त में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो एक नए विवाद का जन्म दे दिया है…
आखिर प्रेमानंद महराज ने क्या कहा था ?
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा था, ‘आज के समय में 100 में से मुस्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा था,अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है. ऐसे ही लड़की चार पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं, जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं. कैसे वो सच्ची बहू बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है, वहीं उन्होंने लड़को को लेकर कहा कि… कैसे लड़का अच्छा पति बनेगा जब चार लड़कियों से मिल चुका है.
लिव इन रिलेशन पर क्या बोले संत ?
लिव इन रिलेशन पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि… ये गंदगी का खजाना है. हमारे यहां महिलाओं ने मुगलों से बचाने के लिए और पवित्रता बनाए रखने के लिए जान दे दी. पहले पति का बाल बांका नहीं होने देती थी. पहले जान देती थी और लेकिन अब सब इसके विपरीत हो रहा है. इसके पहले भी अनिरुद्धाचार्य ने इसको लेकर यह बयान दिया था. जिस पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.