19/03/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

लखनऊ: सीएम योगी का सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण, जनहित कार्यों में लापरवाही नहीं सहेंगे

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण करते हुए जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की स्पष्ट चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी विभाग या परियोजना में गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विभागों और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और योजनाओं की निगरानी के लिए एक स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन कैटेगरी (A, B, और C) के तहत ही योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाए, ताकि उनपर सटीक और उचित ध्यान दिया जा सके।

मुख्यमंत्री के निर्देश:

  1. जनपद स्तर पर प्रतिदिन योजनाओं की समीक्षा: मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में प्रतिदिन योजनाओं की समीक्षा की जानी चाहिए ताकि योजनाओं का कार्यान्वयन सही दिशा में हो।
  2. साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा: इसके साथ ही, उन्होंने साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की भी आवश्यकता जताई, ताकि योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके।
  3. जनपद स्तर पर अधिकारियों की तैनाती: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि समीक्षा के दौरान जनपद स्तर पर अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
  4. मंत्री स्तर पर विभागीय समीक्षा: मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीने मंत्री स्तर पर एक विभागीय समीक्षा आयोजित की जानी चाहिए, जिससे सरकार के कार्यों की प्रगति का आकलन सही तरीके से किया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य सही तरीके से और समय पर लागू हो, ताकि उनका सही लाभ आम जनता को मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!