30/12/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ-लखनऊ में नगर निगम टीम पर हमला मामला, बड़ी संख्या में पार्षदों के साथ मेयर पहुंची थाने, गाजीपुर पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप, 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है- ACP, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित, अतिक्रमण हटाने के दौरान किया गया था हमला, हम अतिक्रमण हटाते है फिर लग जाता है-मेयर, जो रोहिंग्या,बांग्लादेशी उन्हें देश से निकालेंगे-मेयर, जो आसामी हैं उन्हें रैन बसेरे में शिफ्ट करेंगे-मेयर, पुलिस का कहना है इन लोगों का सत्यापन होगा।

लखनऊ-मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने ली बैठक, एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न, मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर सख्ती के आदेश, स्कूल कॉलेजों के आसपास हॉट स्पॉट चिन्हित होंगे, क्रय-विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश, आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद भी मौजूद रहे।

लखनऊ -न्यू ईयर और 31 दिसंबर को लेकर पुलिस हाईअलर्ट, 1090 चौराहे और आसपास इलाके में चेकिंग अभियान , पूरे इलाके में पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च निकाला, संदिग्ध वाहन और गाड़ियों को रोककर किया चेक, ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने वालों को किया चेक, DCP सेंट्रल,ADCP के नेतृत्व में पुलिस का अभियान, गौतम पल्ली,गोमती नगर थाने की फोर्स रही मौजूद।

लखनऊ-LMRC के लिए साल 2024 उपलब्धियां से भरा रहा, ढाई करोड़ यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो में किया सफर, 30 लाख किमी चली मेट्रो,राइडरशिप ने बनाया रिकॉर्ड।

अयोध्या-अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बढ़ी सुरक्षा, सुरक्षा को लेकर आईजी प्रवीण कुमार का बयान, अयोध्या में दीपोत्सव के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी, नव वर्ष पर परंपरागत रूप से होती है भीड़- IG प्रवीण कुमार, बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे पर्यटक- आईजी प्रवीण कुमार, पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा को लेकर है विशेष इंतजाम- IG

ग्रेटर नोएडा-जीरो प्वॉइंट पर चली रही पंचायत का हुआ समापन , किसान नेता राकेश टिकैत ने की अधिकारियों संग वार्ता, जेल में बंद किसानों को रिहा करने का हुआ निर्णय, किसानों की समस्याओं का 7 जनवरी से पहले समाधान, 7 जनवरी को किसानों की प्रशासन के साथ होगी बैठक, ग्रेटर नोएडा,यमुना प्राधिकरण के अधिकारी रहे मौजूद।

प्रयागराज-नैनी में बायो CNG प्लांट का कल होगा अनावरण, दिसंबर माह में 5वीं बार कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी, CM योगी करीब 11.55 बजे पर DPS हेलीपैड पहुंचेंगे, 21.5 टन गैस,209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट , महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे CM योगी, ऐरावत घाट, संगम नोज घाट का भी करेंगे निरीक्षण, गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण, आईसीसीसी सभागार में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक।

गोरखपुर-नव वर्ष के मद्देनजर पुलिस के गश्त के दौरान सफलता, एक शातिर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान गिरफ्तार, एक अवैध रिवाल्वर और 5 कारतूस,स्कॉर्पियो बरामद, रामगढ़ताल क्षेत्र के GRS गार्डन के पास से पकड़ा।

उन्नाव-सांसद साक्षी महाराज अखिलेश यादव के बयान पर बोले, मुख्यमंत्री आवास की खुदाई वाले बयान पर बोले, अखिलेश को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा- साक्षी , इटावा में उनका आवास है पहले वहां की खुदवा लें- साक्षी, हिंदुस्तान शरीयत कानून से चलने वाला नहीं है- साक्षी, ‘शरीयत की बात करने वाले अपनी अक्ल को दुरुस्त कर लें’, यह देश संविधान से चलने वाला है, फतवा से नहीं – साक्षी

वाराणसी-काशी में भक्त और भगवान की अनोखा रिश्ता, ठंड के मौसम में भगवान को समर्पित की रजाई , काशी विश्वनाथ के श्रृंगार आरती में ओढ़ाई जा रही रजाई, भगवान के प्रति भक्तों के भावनाओं को दर्शाने वाली परंपरा।

महोबा -खाद्यान्न वितरण का कोटा निलंबित होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीण 10 किमी दूर अन्य गांव से खाद्यान्न लाने को मजबूर, कोटेदार के पक्ष में सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात, ग्रामीणों ने डीएम से की निलंबित कोटा बहाल करने की मांग, कबरई विकासखण्ड के ढहर्रा गांव का मामला।

महोबा -विद्यालय की जमीन पर भू माफिया कर रहे निर्माण, भू माफिया ने कोर्ट के आदेशों को किया दरकिनार , विद्यालय प्रबंधन का आरोप जबरन हो रहा निर्माण, भू माफिया संजय तिवारी द्वारा कराया जा रहा निर्माण, विद्यालय प्रबंधन ने अधिकारियों को कराया अवगत, कबरई थाना क्षेत्र के अखण्ड इंटर कॉलेज का मामला।

अहमदाबाद-अदाणी विल्मर से बाहर निकलेगा अदाणी ग्रुप, FMCG ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने की घोषणा, अपनी हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगा, ये ट्रांजैक्शन करीब 200 करोड़ डॉलर में होगा, विल्मर इंटरनेशनल को 31.06% हिस्सेदारी बेचेगी, अन्य 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेचेगी, ये सौदा 31 मार्च 2025 से पहले होने की संभावना है।

दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिले मंदिर के पुजारी , केजरीवाल के घर के बाहर मंत्रोच्चारण कर रहे हैं पुजारी, पुजारियों को 18000 की घोषणा के बाद धन्यवाद जताया।

दिल्ली-LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र , मैंने पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा- LG, उपराज्यपाल ने CM आतिशी के काम की तारीफ की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!