असम के कामरूप जिला उन्नयन समिति की बैठक सम्पन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
असम के कामरूप जिला उन्नयन समिति की बैठक सम्पन्न
असम के कामरूप जिले के जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कामरूप के अमीनगांव स्थित एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में कामरूप जिले के चालू महिने के लिए जिला उन्नयन समिति की बैठक आज आयोजित की गई। आज की बैठक में जिला आयुक्त मिश्रा ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से खरीद के लिए धान खरीदी केंद्रों को जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए।
उन्होंने विभाग को मण्डी संपर्क बनाने की दिशा में कार्य करने के भी निर्देश दिए ताकि कामरूप जिले में किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उपज को उचित बाजार मूल्य मिल सके। जिला आयुक्त ने जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के जल जीवन मिशन , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सिंचाई विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने जिले में विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं जैसे अमीनगांव में ओपन स्टेडियम, पसरिया में अलबाई रण मेमोरियल स्मारक, अमीनगांव में कन्वेंशन सेंटर, मलंग में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय आदि की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान विभागों के सामने आने वाले अंतर विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में कामरूप जिले के जिला विकास आयुक्त सुशांत कुमार दत्ता, अतिरिक्त जिला आयुक्त प्रणब दत्त गोस्वामी, कमल बरुआ, प्राणजीत देव, सुजाता गोगोई और मुन्मी कलिता भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |