अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-डेंगू-मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान, नगर के चार वार्डों में कराई गईं सघन गतिविधियां, संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में चला वृहद अभियान, शहर के नाले नालियों सहित घरों में हुआ छिड़काव, साफ सफाई के कार्यों को किये जाने के निर्देश दिये।
लखनऊ-कोलकाता मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट , बलात्कारियों व हत्यारों को सजा दिलाने में गंभीर नहीं-स्वामी, राजनैतिक पार्टियां न्याय दिलाने में गंभीर नहीं-स्वामी प्रसाद , राजनैतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं-स्वामी, अपराधियों को सजा न दिला पाने में ममता सरकार दोषी-स्वामी, सजा न दिला पाने में ममता सरकार,केन्द्र दोनों दोषी-स्वामी।
लखनऊ -72वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स टूर्नामेंट का उद्घाटन, एडीजी पीएसी कल शाम 5 बजे करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन, 29 अगस्त से 3 सितंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन, टूर्नामेंट के समापन में 3 सितंबर को डीजीपी होंगे शामिल, डीजीपी समापन समारोह में टीम,खिलाड़ियों को करेंगे पुरुस्कृत, महानगर 35 वीं वाहिनी पीएसी में होगा आयोजन।
लखनऊ-महापौर की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की हुई बैठक, मा. महापौर कैम्प कार्यालय में सुषमा खर्कवाल ने बैठक की, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई , सदन की कार्रवाई से पूर्व विपक्षी दलों से वार्ता की गई , विपक्षी दलों के पार्षदों के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई, लखनऊ नगर निगम के विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
लखनऊ- लखनऊ यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई,MV एक्ट में 975 यातायात पुलिस ने किये चालान ,हेलमेट न धारण करने वाले 468 नो पार्किंग में 228 चालान , ग़लत नंबर प्लेट में 58 रेड लाइट जम्प में 78 चालान, शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने किये चालान।
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा कल , जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में शामिल होंगे ,सीएम योगी 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे ,5,027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरण ,8,087 युवाओं को टैबलेट,स्मार्टफोन वितरित करेंगे , इस अवसर पर सीएम लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे, 442 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास भी करेंगे, चुन्नीगंज राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन।
लखनऊ-लखनऊ में अमेठी SP के घर युवक की मौत-सूत्र, POP का काम करने आया था मृतक युवक, अचानक नीचे गिरा अस्पताल ले जाते समय गई जान, लखनऊ में अमेठी SP के घर पर युवक की मौत-सूत्र, गोमती नगर स्थित पुलिस एनक्लेव की घटना।
मिर्जापुर -जेई और लाइन मैन के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घेरा पवार हाउस, अघोषित बिजली कटौती, किसानों के साथ अभद्रता से आक्रोश, बिना रीडिंग के मनमानी बिजली बिल से परेशान स्थानीय, बिजली के जर्जर तार जगह-जगह टूटकर हो रहे हैं जमीदोज, बिजली विभाग के अधिकारी जल्दी नहीं उठाते फोन- ग्रामीण, एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर भेजा घर, मिर्जापुर के दीपनगर उपकेंद्र का मामला।
आगरा- आगरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत ,मंत्री ए.के शर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक ,विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से ली जानकारी ,आगरा को औद्योगिक स्मार्ट सिटी में किया गया शामिल ,पॉल्यूशन रहित उद्योगों को दुबारा से किया जाएगा स्थापित,चमड़े से बने उद्योगों को दिया जाएगा बढ़ावा , सर्किट हाउस में सभी प्रतिनिधि,सांसद, अधिकारी रहे मौजूद।
हरदोई- कार ने बाइक सवार दो शिक्षक को मारी टक्कर, अनियंत्रित कार दूसरी कार से जा टकराई,बाइक सवार घायल एक शिक्षक की हालत गंभीर ,राहगीरों ने कार चालक को दौड़ाकर पकड़ा , पाली के भरखनी पुलिया की घटना।
देवरिया-DM दिव्या मित्तल ने SDM को दी सख्त हिदायत, तमीज से फरियादियों से करें बात-डीएम दिव्या , महिला प्रधान के शिकायत के बाद दी हिदायत , DM ने SDM अंगद यादव को दी हिदायत , कल भदीला प्रथम गांव में गईं थी डीएम दिव्या, बाढ़ का जायजा लेने पहुंची थी DM दिव्या मित्तल।
देवरिया- बाढ़ जैसे हालात खबर चलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे तहसील प्रशासन के अफसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत कई अफसर पहुंचे, देवरहा बाबा आश्रम के महंत से की बातचीत , बाढ़ में हर संभव मदद देने की कही बात, नाव पर दिए गए दो दर्जन से अधिक लाइफ जैकेट, बरहज तहसील क्षेत्र में है देवराहा बाबा का आश्रम।
मऊ- सुधीर सिंह द्वारा खरीदे गई अचल संपत्ति को किया कुर्क , संपत्ति की कुल कीमत 70 लाख 7000 बताई गई है,थाना दक्षिण टोला पुलिस प्रशासन की मौजूद में कार्रवाई , रमेश सिंह काका,बेटे सुधीर सिंह की जमीन को किया कुर्क।
फतेहपुर- मलवां पुलिस और आबकारी टीम ने पकड़ा शराब का जखीरा ,295 बोतल ब्रांडेड व्हिस्की के साथ एक कार बरामद ,दो अभियुक्त मौके से हुए फरार , मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड का मामला।
अयोध्या-टेक्निशियन पर लगा छेड़खानी, रेप के प्रयास का आरोप, आरडीसी में ट्रेनिंग ले रही युवती ने लगाया आरोप, डार्क रूम में ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, महिला थाने में युवती ने दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस कर रही जांच, अयोध्या के जिला अस्पताल का मामला।
प्रयागराज-PCS-J 2022 भर्ती परीक्षा में कॉपियों की अदला-बदली मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में टली मामले की सुनवाई, अब 4 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई, हालांकि यूपी लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट संशोधित कर दिया है , 5 नए अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर इंटरव्यू के लिए बुलाया , बुलाए गए अभ्यर्थियों में याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय भी शामिल हैं, आयोग ने माना कि, मानवीय गलती से कॉपियां बदल गई थीं, भर्ती परीक्षा में 50 कॉपियां बदल गई थीं- यूपी लोक सेवा आयोग।
आगरा-ADA की अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, बिना नक्शा पास अवैध कॉलोनी की जा रही थी विकसित, 5000 वर्गगज में सवा 7 बीघा में कॉलोनी हो रही थी विकसित, प्रवर्तन दल टीम ने जेसीबी से ध्वस्त किए अवैध निर्माण, ADA की कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में मचा हड़कंप, ताजगंज वार्ड जेपी मार्बल्स अंसल इंब्लेड हाइट्स के पास का मामला।
कन्नौज-नवाब सिंह यादव के भाई पर 25 हजार का इनाम, रेप के आरोप में जेल में बंद है नवाब सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के भाई पर इनाम , पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, गिरफ्तारी पर एसपी ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, नवाब सिंह यादव का छोटा भाई है नीलू यादव।
दिल्ली-कल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर होगी बैठक, कल सुबह 10 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होगी बैठक, बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बी एल संतोष होंगे शामिल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी भी रहेंगे मौजूद , कल शाम होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, बैठक से पहले उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन।
दिल्ली-महिला पहलवानों से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न का मामला, मामले में बृजभूषण सिंह ने दिल्ली HC में दाखिल की याचिका, अपने पर आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की , बृजभूषण ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द की मांग की
बृजभूषण शरण ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग की, दिल्ली हाईकोर्ट कल बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई करेगी।
दिल्ली- चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी को भेजा नोटिस, चुनावी विज्ञापन में बच्चों को दिखाने पर नोटिस भेजा,बच्चों को दिखाने पर चुनाव आयोग ने दिया नोटिस कल शाम 6 बजे तक चुनाव आयोग ने मांगा जवाब।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |