अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म,हत्या का मामला,यूपी महिला कांग्रेस मध्य जोन ने निकाला कैंडल मार्च,डॉक्टर जियाराम वर्मा के नेतृत्व में निकला कैंडल मार्च ,जूनियर और सीनियर महिला डॉक्टरों ने जताया विरोध ,शहीद स्मारक से बेगम हजरत महल पार्क तक निकाला मार्च,विरोध जताते हुए महिला डॉक्टर को न्याय की मांग की गई।
लखनऊ- CM योगी ने अवाडा पावर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, mबांदा में अवाडा पावर प्रोजेक्ट का वर्चुअली उद्घाटन , पावर प्रोजेक्ट नए अध्याय की शुरुआत- सीएम योगी, यूपी में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा-सीएम, पावर प्रोजेक्ट से रोजगार के अवसर मिलेंगे- सीएम, ग्रीन और क्लीन एनर्जी पर काम जारी-CM योगी।
लखनऊ- पावरलिफ्टिंग में सर्वोदय विद्यालय इटौरा पर पदक वर्षा, 14-15 अगस्त को सहारनपुर में हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, प्रदेशभर के खिलाड़ियों के बीच हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, आगरा के सर्वोदय विद्यालय इटौरा ने जीते सात पदक, पदकों में 5 गोल्ड,1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल।
मथुरा- भाजपा नेत्री अर्पणा यादव पहुंची मथुरा, वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंची, सेवायतों ने अपर्णा यादव को पूजा अर्चना कराई, भगवान के आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा, प्रसादी भेंट की।
मुजफ्फरनगर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , जेल प्रांगण की मस्जिद में नमाज पर रोक मामला, अपने फरमान पर बैकफुट पर आया जेल प्रशासन, जेल प्रशासन ने मस्जिद में ‘मुस्लिमों की नो एंट्री’ ली वापस, जेल की मस्जिद में मुसलमानों ने पढ़ी जुमे की नमाज़, नमाज़ के दौरान सीओ, भारी पुलिस बल रहा मौजूद, चौतरफा फजीहत के बाद बैकफुट पर आया जेल प्रशासन।
संभल – ANM,CHO ने दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप, गांव के तीन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ में पुलिस के खिलाफ आक्रोश, थाना असमोली क्षेत्र के गांव खाबरी भोला का मामला।
बहराइच – घर के बाहर खेल रही बच्ची को सांप ने काटा , सांप के काटने से बच्ची की मौत पर हुई मौत, घर वालों ने सांप को पीट पीटकर मार डाला, पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मऊ- स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी, पढ़ाई हुई ठप, स्कूल जाने वाली सड़क डूबी बाढ़ के पानी में, 1 सप्ताह से ज्यादा समय से स्कूल है बंद, हर साल बाढ़ की वजह से पढ़ाई होती बाधित,m जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र का मामला।
बस्ती- बाइक सवार तीन युवकों ने दंपति से की छिनैती , बेटी का इलाज करा कर अपने घर जा रहे थे दंपति, युवकों पर महिला के कान की बाली छीनने का आरोप, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी,पैकोलिया क्षेत्र के कठौतिया सावडीह के पास का मामला।
सुल्तानपुर- अनाज माफियाओं और बिचौलियों का बड़ा कारनामा उजागर, गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों की बना दी फर्जी खतौनी , 109 भूमिहीनों, गरीबों की फर्जी खतौनी दिखाकर बेच दिए धान,m फर्जी खतौनी दिखाकर बेच दिए गए हजारों क्विंटल धान, गरीबों के खाते में आए करोड़ों रुपए खा गए अनाज माफिया, पूर्ति विभाग ने बड़े काश्तकारों में देखा ऐसे लोगों का नाम, 109 राशन कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर भेजी लिस्ट, DM से शिकायत कर राशनकार्ड बहाल करने की लगाई फरियाद, लंभुआ तहसील के शिवगढ़ गांव का है मामला।
बस्ती-वीडियो वायरल करने वाले शख्स पर नहीं हुई कार्रवाई, युवक ने महिला की ड्रेसिंग करते स्टेटस लगाया था, डॉक्टर एस के गौतम ने लगाया 3 लोगों पर आरोप, वीडियो के एवज में 5 लाख की डिमांड का आरोप, वीडियो बनाने वाले वार्ड बॉय को अस्पताल से निकाला गया था, बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का वीडियो वायरल, कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे का पूरा मामला।
बदायूं – जर्जर बिजली लाइन को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, अक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन, हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से आक्रोशित दिखे ग्रामीण, विद्युत उपकेंद्र सहसवान पर अधिकारी दिखे नदारद, ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, विद्युत उपकेंद्र सहसवान का पूरा मामला।
प्रतापगढ़- अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ा,हिस्ट्रीशीटर सिंटू के कब्जे से 4 बम बरामद, रेप, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे डेढ़ दर्जन केस है दर्ज ,नहर पुलिया झलियन का पुरवा के पास पकड़ा गया, पुलिस ने सिंटू के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल,बाघराय पुलिस ने गश्त के दौरान सिंटू को पकड़ा।
बागपत – शहर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, पुलिस ने गैंग के 5 शातिर बदमाशों को पकड़ा, पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 15 बाइक बरामद, दिल्ली, हरियाणा, यूपी के जनपदों में करते थे चोरी।
गाजियाबाद- पश्चिम बंगाल में महिला की रेप के बाद हत्या का मामला,विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान, 17 अगस्त को 24 घंटे तक हॉस्पिटल की सेवाएं रहेंगी बंद,हॉस्पिटल की ओपीडी, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर की सेवाएं रहेंगी बंद,सुबह 6 बजे से 18 तारीख की 6 बजे तक सेवाएं रहेगी बन्द।
देहरादून- चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित, CM पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए, 200 से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र,शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौके पर मौजूद रहे।
दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,निषाद पार्टी से प्रवीण निषाद बैठक में पहुंचे, अपना दल से अनुप्रिया पटेल बैठक में पहुंचीं, जीतनराम मांझी भी एनडीए की बैठक में पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |