01/07/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- एसी बसों के यात्रियों को मिलेगी एक और सुविधा,. यात्रियों को रोडवेज भेजेगा कंडक्टर,ड्राइवर का नंबर आज से शुरू होगा मोबाइल नंबर देने का सिलसिला, परिवहन निगम की एसी बसों में होती है दिक्कत, सीट ढूंढने,बसों की लोकेशन लेने में होती हैं दिक्कतें।

लखनऊ- आज से अनुदानित मदरसे में लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी , सभी अनुदानित मदरसों में बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी, मदरसों के छात्र-छात्राओं,शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी , मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने दिया आदेश, 560 अनुदानित मदरसों में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू होगी।

लखनऊ- यूपी में फिर 4 IAS अफ़सरों के तबादले , अनिल कुमार सिंह CDO महाराजगंज बने, अभिषेक कुमार CDO लखीमपुर खीरी बने, हिमांशु CDO हापुड़ बनाये गये , सतोष राय VC सहारनपुर विकास प्राधिकरण बने।

लखनऊ- यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले , उपनिदेशक संयुक्त निदेशक स्तर के अफसरों के तबादले , 22 डीआईओएस का भी हुआ है तबादला , महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का फुल चार्ज, दल सिंगार यादव जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली बने, अंशुमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही बने, प्रदीप कुमार शर्मा डीआईओएस महाराजगंज बने, धर्मेंद्र शर्मा को डीआईओएस गाजियाबाद की जिम्मेदारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव डीआईओएस मुजफ्फरनगर बने, सर्वेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद बने, अचल कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत बने, ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ बने, रविन्द्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा की जिम्मेदारी, राकेश कुमार डीआईओएस फतेहपुर बनाए गए, संजीव कुमार सिंह डीआईओएस रायबरेली बनाए गए, राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ बने, रमेश कुमार सिंह को डीआईओएस मऊ की जिम्मेदारी, देवेन्द्र गुप्ता को डीआईओएस बलिया का पदभार।

लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आज, कन्नौज सांसद का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनेगा, पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह एवं भंडारे का आयोजन, दोपहर में 12 बजे जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन।

वाराणसी- संघ प्रमुख मोहन भागवत का 3 दिवसीय वाराणसी दौरा, सिगरा स्थित संघ भवन में आज करेंगे रात्रि विश्राम , आज संघ भवन में आयोजित शाखा में शामिल होंगे , शाखा के बाद गाजीपुर जाएंगे मोहन भागवत।

देहारादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे पुलिस मुख्यालय, देहरादून जाएंगे, तीन नये कानून लागू होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, 11.30 बजे सचिवालय में करेंगे समीक्षा बैठक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, सिडकुल की समीक्षा बैठक, 1 बजे राजस्व, गुड गवर्नेस, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक।

बरेली- दो पक्षों में पुलिस के सामने मारपीट और गाली गलौज, पुलिस के सामने एक युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस वाले बचाने की जगह वीडियो बनाते आए नजर, पुलिस के सामने हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल , कैंट थाना इंस्पेक्टर ने कहा- थाने नहीं आई कोई सूचना, वायरल वीडियो हो सकता है पुराना- इंस्पेक्टर, कैंट थाना क्षेत्र के पालपुर कमालपुर का मामला।

कानपुर – ससुराली जनों ने की दामाद की जमकर पिटाई,. चौबेपुर के गड़ेवा गांव में ससुराली जनों ने पीटा, पत्त्नी और बच्चों को लेने गया था दामाद, धारदार हथियार से दामाद पर किया हमला, घायल दामाद का वीडियो ग्रामीणों ने किया वायरल।

कानपुर- तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर , टक्कर लगने से व्यक्ति को आई गंभीर रूप से चोटें , गोल्डन ग्लैक्सी गेस्ट हाउस के सामने हुआ हादसा ,थाना रावतपुर क्षेत्र अंतर्गत केशवपुरम की घटना।

मथुरा- हादसे मे 2 की मौत कुल 13 लोग घायल, घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज , कई लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका, मलबे को हटाने का रात भर चलता रहा काम, मौके पर आर्मी राहत बचाव कार्य में जुटी रही, आसपास के करीब 8 मकान भी हुए धराशायी , करीब 10 से अधिक दो पहिया वाहन मलबे में दबे , घटना स्थल पर पहुंचे बीजेपी बिधायक श्रीकान्त शर्मा, कहा भ्रष्टाचारियो को बक्सा नहीं जाएगा- शर्मा, उच्च स्तरीय जांच कर लापरवाहों पर सख्त कार्रवाई होगी- शर्मा, ठेकेदार के खिलाफ भी FIR दर्ज की जायेगी- श्रीकांत शर्मा, सपा नेता प्रदीप चौधरी की मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग, 25 -25 लाख मुआवजा, घायलों का इलाज कराने की मांग की।

सहारनपुर- IO के सामने पेश हुआ पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ हाजी इकबाल, हाजी इक़बाल यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड अभियुक्त है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक मुकदमे के संबंध में मिर्जापुर थाना दरोगा ले रहे बयान, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा- सूत्र, यूनिवर्सिटी के रिसर्च कार्य से विदेश में हूं- हाजी इकबाल।

रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार गहरे नाले में गिरी, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा, कार में थे दो लोग, घण्टो चला रेस्क्यू ऑपरेशन, जेसीबी की मदद से कार को निकाला गया बाहर, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेडारु गांव स्थित पुल की घटना।

मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर 8 बकरियों की संदिग्ध मौत, अज्ञात व्यक्ति पर लगा जहर देने का आरोप, पुलिस ने सभी 8 बकरियों का पीएम कराया,. बकरी मालिक की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, ककरौली थाने के कम्हेड़ा गांव का मामला।

रायबरेली- टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल, स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया सीएचसी, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर जाला की घटना।

हरिद्वार- खड़खड़ी बरसाती नालें में आये उफान से बहे वाहन, वाहनों को SDRF की टीम द्वारा निकाला गया बाहर, 4 वाहनों को निकालकर जिला पुलिस को सौंपा गया,. कल से ही राहत एवं बचाव अभियान चला रही थी टीम, पानी की चपेट में आकर कई वाहन गंगा नदी में बहे थे।

दिल्ली- ईडी,सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर आज प्रदर्शन, आज इंडिया गठबंधन के नेता करेंगे विरोध प्रदर्शन , आज संसद भवन परिसर में नेता प्रदर्शन करेंगे , आज 10.30 बजे इंडिया गठबंधन के नेता करेंगे प्रदर्शन।

दिल्ली- आज से देश में लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून , भारतीय न्याय संहिता 1 जुलाई से लागू किया जाएगा, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भी आज से लागू होगा, भारतीय साक्ष्य अधिनियम भी 1 जुलाई से लागू।

दिल्ली- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा हफ्ता , आज से सत्र में छिड़ सकता है सियासी संग्राम, सरकार और विपक्ष के बीच हो सकती है नोकझोंक, आज से दोनों सदनों की बैठक फिर से होगी शुरू, नीट पेपर लीक विवाद, अग्निपथ योजना मुद्दा उठाएगा विपक्ष, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल कर सकता है विपक्ष. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी शुरू, धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए 16 घंटे आवंटित,. बहस की शुरुआत बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ होगा समाप्त, राज्यसभा सदन में बहस के लिए 21 घंटे आवंटित , प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुधवार को जवाब देने की संभावना।

नई दिल्ली- नए कानूनों के जरिए ऐसे मिलेगा त्वरित न्याय, नए कानूनों से मिटीं गुलामी की निशानियां, नाबालिग से दुष्कर्म पर मिलेगी फांसी, तकनीक का व्यापक होगा इस्तेमाल, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत डिजिटल रिकॉर्ड को कानूनी वैधता, भारतीय न्याय संहिता के तहत त्वरित इंसाफ को प्राथमिकता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहर तय अवधि में न्याय।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!