08/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबर

अवध सूत्र न्यूज़

शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई आकाश आनंद की राजनीति, मायावती ने ले लिया बड़ा फैसला।मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, आकाश आनंद अब उत्तराधिकारी भी नही।नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटाए गए आकाश आनंद। मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व नेता कहा। आकाश आनंद पर एफआईआर के बाद अब मायावती ने भतीजे पर गिरा दी गाज। आकाश आनंद बीएसपी से सभी पदों से हटाया गया।अब वो मायावती के वारिस भी नहीं रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कल बलिया दौरा
1 बजे सुखराम इंटर कॉलेज मैदान बलिया में करेंगे सभा
मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।

तीसरा चरण।सबसे ज्यादा असम तो सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग।चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे तक सबसे ज्यादा 75.26 प्रतिशत मतदान असम में होने की सूचना है। वहीं, महाराष्ट्र में सबसे कम 54.77 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। गोवा में 74.27 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक में 67.76 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 66.99 फीसदी, दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव में 65.23 फीसदी और मध्य प्रदेश में 63.09 फीसदी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश से 57.34 प्रतिशत, गुजरात से 56.76 प्रतिशत और बिहार से 56.55 प्रतिशत मतदान की खबर है।

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “वे (विपक्ष) जो बयान दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए, वहीं कोई वोट बैंक जिहाद तो कोई पाकिस्तान से समर्थन लेने के लिए 26/11 जैसे हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।

कर्नाटक के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों पर लग रहा भ्रष्टाचार का आरोप ।मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में 800 करोड़ रु. के घोटाले की शिकायत।डॉ. बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, डॉ. बीआर अंबेडकर डेंटल कॉलेज ,दोनों कॉलेजों की मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख डॉ. राधाकृष्ण डोड्डामणि।भाजपा बेंगलुरु साउथ के अध्यक्ष एनआर रमेश ने की है शिकायत।राधाकृष्ण डोड्डामणि सहित 6 लोगों पर 800 करोड़ के घोटाले का आरोप।

पीवी नरसिम्हा राव के परिजनों ने हैदराबाद में की PM मोदी से मुलाकात, भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर जताया आभार।

मध्यप्रदेश।महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने खाया जहर, आत्महत्या का प्रयास।उज्जैन में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं मंदाकिनी पुरी।मंदाकिनी पर लगाया गया था 7.50 लाख रुपए लेने के आरोप,महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप ।FIR से दुखी होकर मंदाकिनी ने आश्रम में पी लिया कीटनाशक ।3 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और साजिश रचने के आरोप ।जिला अस्पताल में महामंडलेश्वर मंदाकिनी का इलाज जारी।

अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड का स्टेट गेस्ट हाउस…उत्तराखंड को आवंटित हुई थी जमीन।जमीन लेने वाला पहला राज्य उत्तराखंड ।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे दिल्ली-राजस्थान मुक़ाबले के दौरान अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में आये AAP स्टूडेंट विंग CYSS के छात्र

देश की इस मिट्टी में मेरे परिवार का खून मिला हुआ है। इसके लिए आपके पूर्वजों ने खून बहाया है। आज इस मिट्टी के लिए हम लड़ रहे हैं। हम इस देश के जन-जन के स्वाभिमान और अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हम हर उस चीज के लिए लड़ रहे हैं जिनके लिए हमारे पूर्वज लड़े। आपको गहराई से समझना पड़ेगा और सीना तानकर मजबूती से ये लड़ाई लड़नी पड़ेगी– प्रियंका गांधी वाड्रा।

विहार।लालू प्रसाद यादव ने अपने चिर परिचित अन्दाज़ में नरेंद्र मोदी को नसीहत दी- “जाओ, जाकर मण्डल कमीशन का पाठ करो।

लखनऊ। प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में भयंकर चल रही लू के बावजूद स्कूल के समय में परिवर्तन। प्रदेश में सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे तक खुल रहे कक्षा 12 तक के स्कूल। सरकार के आदेश को शिक्षकों ने बताया तुगलकी फरमान। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी में समय घटाना चाहिए था लेकिन अचानक एक पत्र के आधार पर एक घंटा समय बढ़ा दिया गया जो अनुचित है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!