पीपीपी माडल पर मिला गुजरात की कंपनी को सूर्यकुंड व गुप्तारघाट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
पीपीपी माडल पर मिला गुजरात की कंपनी को सूर्यकुंड व गुप्तारघाट
अयोध्या विकास प्राधिकरण से सात वर्ष का अनुबंध
ई- टेंडरिंग में कवच ग्लोबल कनेक्टस प्रा.लि. अहमदाबाद ने जीती बाजी
अयोध्या। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थल सूर्यकुंड, गुप्तारघाट, गुप्तहरि उद्यान, अरुधंति भवन (टेढ़ीबाजार पार्किंग) व कौशलेश कुंज समेत कई महत्वपूर्ण स्थल पीपीपी माडल पर गुजरात की कवच ग्लोबल कनेक्टस प्रा.लि. अहमदाबाद, गुजरात को मिल गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण से उसका यह अनुबंध सात वर्ष के लिए हुआ है। करीब पांच करोड़ रुपये से ऊपर कंपनी प्रतिवर्ष विकास प्राधिकरण को इसके लिए देगी। उसके रखरखाव आदि पर होने वाले व्यय कंपनी वहन करेगी। इनमें अरुधंति भवन व कौशलेशकुंज अभी निर्माणाधीन है। प्राधिकरण सचिव सत्येंद्रकुमार सिंह के अनुसार ईं-टेंडरिंग में सबसे अधिक बोली लगाने पर कवच ग्लोबल कनेक्टस कंपनी से अनुबंध हुआ है। बताया,नियम व शर्तों का अनुपालन करने पर सात वर्ष के बाद अगले अनुबंध में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। पीपीपी माडल पर लेने वाली कंपनी को गुप्तारघाट व सूर्यकुंड को उसके हवाले कर दिया गया है। एक नवंबर से उसके कर्मचारियों ने व्यवस्था संभाल ली है। इन दोनों स्थलों को घूमने आने वालों से टिकट व पार्किंग का उनके कर्मचारी शुल्क लेने लगे हैं। इससे पहले उसकी व्यवस्था प्राधिकरण के अधीन रही।कवच कंपनी के निदेशक तक्ष धीरेन रावल के अनुसार अनुबंध पर लिए गए स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 15 सौ से अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इनका कंट्रोल आफिस अरुधंति राय भवन में होगा। एक जनवरी से वहां लाइव डेमो भी कंपनी का शुरू हो जाएगा। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की इजरायल तकनीक से से ये लैस होंगे। इस तकनीक से यहां होने वाले महत्वपूर्ण पर्व व मेलों में चोरी समेत अन्य दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। जैसे ही कोई असमाजिक गतिविधियां शुरू करने का प्रयास करेगा, उसका संदेश एआइ के माध्यम से कमांड आफिस पहुंच जाएगा। कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उसे टाल देंगे। प्रयागराज के कुंभ मेला में इसका सफल प्रयोग कंपनी कर चुका है। कंपनी का दावा है कि जिन स्थलों का पीपीपी माडल पर अनुबंध हुआ है, उन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास कंपनी का होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |