लखनऊ। मंडियांव पुलिस ने 4 लूटेरों को किया गिरफ्तार, एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद
अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी और मंडियांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार।
28 नवंबर को इन्हीं लुटेरों ने एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया था। आईआईएम रोड से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यापारी से पैसों से भरा बैग लूट लिया था,
लेकिन अपनी लूट की घटना में नाकाम रहे थे।
मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर लूट की घटना को देते थे अंजाम।
पहले बैंकों व अन्य स्थानों की करते थे रेकी, उसके बाद लूट की घटना को देते थे अंजाम।
एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम को मिली बड़ी सफलता।
मंडियांव पुलिस ने शोएब अख्तर उर्फ मोहम्मद चमन, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद शाहिल और मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया गया है।
घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल वह मोबाइल फोन किया गया बरामद।
मंडियांव पुलिस ने लूट की योजना बना रहे इन चारों लुटेरों को किया गिरफ्तार।
अपराध शाखा प्रभारी लखनऊ शिवानंद मिश्रा और डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह की इन चारों लुटेरों की गिरफ्तारी में रही अहम भूमिका।