अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी ख़बरे
बरेली- स्मैक तस्कर शानू से दोस्ती करना पड़ा महंगा, तस्कर से दोस्ती करना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, स्मैक तस्कर से इंस्पेक्टर करते थे बातचीत, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह करते थे फोन पर बातचीत, गिरफ्तार करने की जगह व्हाट्सएप कॉल करते थे , शिकायतकर्ता के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा, थाने में की शिकायतकर्ता की पिटाई, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को किया निलंबित, एसएसपी ने निलंबित कर शुरू कराई विभागीय जांच .
बस्ती- चोरों ने हरैया क्षेत्र में जमकर मचाया तांडव, चोरी के दौरान 3 महिलाओं और बच्चे को किया घायल, गंभीर हालत में एक महिला लखनऊ के लिए रेफर, चोरों ने महिलाओं पर चाकू से हमला किया- ग्रामीण, हरैया थाना क्षेत्र के बेलवारिया गांव की घटना.
बस्ती- चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर की चोरी, कल्याणपुर और चकिया गांव में चोरी की वारदात, कल्याणपुर में 7 हजार कैश,ज्वैलरी की चोरी, खलवापुरवे में 10 हजार कैश,ज्वैलरी चोरी की, लालगंज के कल्याणपुर,चकिया खलवा का मामला.
लखीमपुर- मलेरिया के लगातार मरीज मिलने से खड़े हुए सवाल, मलेरिया के सात नए मरीज़ मिलने से मचा हड़कंप, मोहम्मदी में मलेरिया के 4 मरीज मिले हैं, बुखार का प्रकोप भी बढ़ने से ग्रामीण परेशान.
ललितपुर- बिजली का तार टूटकर गिरने से व्यापारी की मौत , बिजली विभाग की जर्जर तारों से लगातार हो रहे हादसे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के रावतयाना मोहल्ले की घटना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |