14/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर मुख्य खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर मुख्य खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- ‘हर घर नल योजना’ ने छुआ रिकार्ड का आसमान,यूपी में 1 करोड़ नल कनेक्शन का कीर्तिमान ,1 करोड़ ग्रामीण परिवारों के घरों तक जल पहुंचा,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विभागीय अफसरों को दी बधाई,मोहनलालगंज के दाउदनगर प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण,एमडी जल निगम डॉ.बलकार सिंह भी साथ मौजूद रहे,मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर पत्तल में किया भोजन,’पीएम,सीएम बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं’,ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों के घरों तक नल से जल पहुंचा,जल जीवन मिशन में नित नए आयाम स्थापित हो रहे.

 

लखनऊ- MJ Fun City वाटर पार्क और रिजॉर्ट का उद्घाटन,पिकनिक स्पॉट रोड पर MJ Fun City का उद्घाटन,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन,डिप्टी सीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन,संस्थापक जुनैद सिद्दीकी ने डिप्टी CM का किया स्वागत,आज से जनता के लिए खोला गया वाटर पार्क,रिजॉर्ट,वाटर पार्क बच्चों के लिए अच्छा वातावरण है-ब्रजेश,यूपी के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगा-ब्रजेश

 

लखनऊ- केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का बयान, बीजेपी सोच समझकर प्रत्याशी उतारेगी- कौशल किशोर, योजनाओं का लोगों को लाभ मिला है- कौशल किशोर, बीजेपी आज लगातार आगे बढ़ रही है-कौशल किशोर, निकाय चुनाव में भी हमारी ही भारी जीत होगी-मंत्री, माफ़ियाओं पर इसी तरीक़े की कार्रवाई जारी रहेगी-मंत्री.

 

लखनऊ- एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश का बयान, ऑपरेशन में STF ने पूरी ताकत झोंक दी थी-ADG, शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है- एडीजी, परिवार शव मांगेगा तो दिया जाएगा- एडीजी, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी- एडीजी, फरार आरोपियों की तलाश जारी- एडीजी.

 

लखनऊ- अयोध्या के महंत राजू दास बीजेपी कार्यालय पहुंचे,BJP टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा,जीत दिलाऊंगा-राजूदास,अखिलेश यादव अपराधियों की पैरवी करते हैं-राजूदास,उनकी सरकार में ही अपराधी पले बढ़े हैं- राजूदास,मैं अखिलेश यादव को अखिलेश उद्दीन कहूंगा-राजूदास

 

लखनऊ- मथुरा सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान, सीएम ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, ‘दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए’, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

लखनऊ- अमेठी के निवर्तमान चेयरमैन वहीद पर दर्ज हुआ मुकदमा,निवर्तमान चेयरमैन,उसके कई साथियों पर दर्द हुआ मुकदमा,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा,बिना अनुमति 50-60 लोगों के साथ निकाला गया जुलूस.

 

लखनऊ- बीएसपी के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट आज होगी जारी,आज 110 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट होगी जारी,लखनऊ BSP जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम जारी करेंगे सूची,लखनऊ के मेयर प्रत्याशी के नाम की भी करेंगे घोषणा.

 

लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में सुबह 8 बजे से चल रही बैठक,बीजेपी में आज रात तक चलेगा बैठकों का दौर,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ले रहे हैं बैठक,बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद.

 

लखनऊ- कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की,वाराणसी के 21 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी,यूपी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी की सूची.

 

आजमगढ़- प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण,खंडौरा स्कीम की प्रगति देख संतुष्ट हुए प्रमुख सचिव,खंडौरा ग्राम पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण,लापरवाही की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई-श्रीवास्तव,अधिकारियों से मैन पावर बढ़ाने के दिए निर्देश,पंप स्टेशन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी नजदीक से देखा,कमियां दिखने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई,आजमगढ़ में 6,22,559 ग्रामीण परिवारों को मिलेगा लाभ.

 

बहराइच – बहराइच कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने भी पद से दिया इस्तीफा, महिला प्रदेश महासचिव ने पहले इस्तीफा दिया था, शहर अध्यक्ष आदर्श कुमार अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, महिला प्रदेश महासचिव जूही रज़ा सिद्दीकी इस्तीफा दे चुकी, जूही रज़ा सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा पर लगाए आरोप, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का जेपी मिश्रा पर आरोप.

 

मैनपुरी- सपा पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान,पुलिस करती है फेक एनकाउंटर- डिंपल यादव,‘गुलाम और असद का पुलिस ने किया फेक एनकाउंटर’,भारत एक लोकतांत्रिक देश है- डिंपल यादव,जो संविधान रूपी किताब से चलता है- डिंपल यादव,शिक्षा ही सशक्त कर सकती है समाज को- डिंपल यादव ,जीवन भर समाज के लिए लड़ते रहे बाबा साहब- डिंपल

 

प्रयागराज- झांसी में असद के एनकाउंटर का मामला,देर रात तक असद का शव प्रयागराज लाया जाएगा,चकिया के पैतृक आवास पर शव को रखा जाएगा,कसारी मसारी की कब्रिस्तान में शव किया जाएगा दफन,कल झांसी में STF ने मुठभेड़ में मार गिराया था,उमेश पाल मर्डर केस में असद था आरोपी, CCTV कैमरे में कैद हुई थी असद की तस्वीर.

 

उन्नाव – दबंगों से परेशान बुजुर्ग के आत्मदाह का मामला, इलाज के दौरान बुजुर्ग की लखनऊ में हुई मौत, बुजुर्ग का आग लगाते वीडियो हुआ वायरल, न्याय न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया था, दबंग पड़ोसी पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप, बुजुर्ग की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत, उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव का मामला.

 

मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी पहुंची, अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, सांसद डिंपल यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की, धूमधाम से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती, समाज को शिक्षा ही सशक्त कर सकती-डिंपल,‘जीवन भर समाज के लिए लड़ते रहे बाबा साहब’, छपट्टी मोहल्ले की अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम.

 

मथुरा – एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, चुनाव से पहले शेरगढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता, शेरगढ़ थाना पुलिस ने हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा, अधबने बने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद , 6 तमंचा,एक अध बनी बंदूक और 17 कारतूस बरामद, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रही थी फैक्ट्री.

 

अमेठी- जवान के भाई ने मंत्री स्मृति ईरानी से शिकायत की, सेना के जवान के नाम दर्ज भूमि पर कब्जे का आरोप, कांग्रेस के किसान जिलाध्यक्ष पर अवैध कब्जे का आरोप, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी पर आरोप, सेना के जवान के भाई ने आरोप लगाते हुए की शिकायत, अमेठी तहसील के तारापुर कसारा गांव का मामला.

 

सीतापुर- निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता की मौत ,प्रसव की जगह गर्भपात का आरोप ,प्रसूता की यूटेरस नष्ट होने का आरोप ,हालत बिगड़ी तो किया अस्पताल रेफर ,हरदोई से इलाज कराने आया था परिवार ,परिवार ने पुलिस को सौंपा प्रार्थना-पत्र,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पिसावां कस्बे के राधिका हॉस्पिटल का मामला.

 

सम्भल – सपा सांसद धर्मेंद्र यादव बीजेपी पर हुए हमलावर,भाषण वाली पार्टी है बीजेपी- धर्मेंद्र यादव,सिर्फ भाषण के अलावा कुछ नहीं करती बीजेपी- धर्मेंद्र यादव ,कितने मंत्री दलित समाज के बनाए गए- धर्मेंद्र यादव,‘कितने राज्यपाल के पदों पर दलित भाइयों को बैठाया’,दलित भाइयों को उनका हक नहीं मिला- धर्मेंद्र यादव

 

हरदोई- सिलेंडर फटने से 5 घरों में लगी आग,आग लगने से सामान जलकर हुआ राख,बाइक, जेवर, नगदी सहित लाखों का नुकसान,फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू,गेहूं की कटाई करते समय हुआ हादसा,खेत पर मौजूद थे परिवार के सभी सदस्य,बिलग्राम कोतवाली के रघुवीर पुरवा कटरी परसोला का मामला.

 

ललितपुर – रुपये के लेनदेन को लेकर 2 महिलाओं में मारपीट, महिला परिसर अस्पताल में जमकर हुई मारपीट, आशा कार्यकत्री और महिला के बीच चले चप्पल, मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल, बिना रिश्वत के महिला अस्पताल में नहीं होता इलाज, ललितपुर जिला महिला अस्पताल परिसर का मामला.

 

ललितपुर – रुपये के लेनदेन को लेकर 2 महिलाओं में मारपीट, महिला परिसर अस्पताल में जमकर हुई मारपीट, आशा कार्यकत्री और महिला के बीच चले चप्पल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,बिना रिश्वत के महिला अस्पताल में नहीं होता इलाज, ललितपुर जिला महिला अस्पताल परिसर का मामला.

 

बागपत- ढाई साल बाद किया ‘ब्लाइंड मर्डर’ केस का खुलासा,पार्टनर ने कराई थी राजू हलवाई की हत्या,सुपारी देकर कराई गई थी राजू हलवाई की हत्या,क्राइम ब्रांच टीम ने किया हत्याकांड का खुलासा,खुलासा करने वाली टीम को दिया 25 हजार का इनाम,एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने किया हत्याकांड का खुलासा.

 

एटा- संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति के लगी गोली,गोली गलने से व्यक्ति की हुई मौत,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप,परिजनों ने शव को हाईवे पर रख कर किया जाम,मौते पर कई थानों की फोर्स मौजूद, मलावन थाना के गांव सौहार का मामला.

 

सम्भल- भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज,सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने बाबा को नमन किया,सपा नेता धर्मेंद्र यादव के साथ उमड़ा भारी हुजूम,पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया,बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.

 

कानपुर- डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम को मिली सफलता,पुलिस के हत्थे चढ़ा घरों में चोरी करने वाला गैंग,सरगना समेत गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल,घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था गैंग,एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

 

मथुरा- बीए एलएलबी के छात्र का शव मिलने से मचा हड़कम्प,छात्र सुमित का शव मिलने से परिवार का बुरा हाल,कोतवाली थाना के बीएसए कॉलेज के पीछे मिला शव,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,हत्या या फिर आत्महत्या घटना की जांच में जुटी पुलिस.

 

सीतापुर- कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने किया मृतक घोषित,मृतक बबलू की मां ने कारागार पुलिस पर लगाए आरोप,बलात्कार के मामले में 3 सालों से कारागार में बंद था,सीतापुर जनपद के मिश्रित इलाके का रहने वाला था मृतक.

 

बुलन्दशहर- बुलन्दशहर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से हुआ फरार,पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अरनिया थाना क्षेत्र में पहावटी चेक पोस्ट की घटना.

 

हरिद्वार- कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ किया रेप,नशे मे धुत बेटे ने मां के साथ किया दुष्कर्म, पहले भी कई बार कर चुका था रेप की कोशिश, पिता ने अपने बेटे पर किया हमला, घायल युवक को पुलिस ने एम्स में भर्ती कराया, हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

 

मेरठ – अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल, युवक हाथों में अवैध तमंचा लेकर डांस कर रहा, अवैध हथियार का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा, अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल, मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लापुर का वीडियो.

 

बलिया – दलित नाबालिग की हत्या का मामला,आरोप लगने के बाद प्रमोद सर्राफ का बयान आया सामने,घर के पीछे मैंने CCTV नहीं लगाया था- प्रमोद सर्राफ,हत्या वाले दिन मैं घर पर भी नहीं था-प्रमोद सर्राफ,सुखपुरा के प्रमोद घर के पीछे नाबालिका मिला था शव.

 

जालौन- निकाय चुनाव के पहले पुलिस को मिली सफलता,पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,12 तमंचे, 11 कारतूस, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद,असलहा बनाने वाले 2 अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा,आटा थानां के ग्राम बरदर में पकड़ी गई असलहा फैक्ट्री.

 

प्रतापगढ़- दवा व्यापारी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, काउंटर से रुपये निकाल रहे थे बदमाश, मना करने पर व्यापारी पर झोंका फायर, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,नगर कोतवाली के भारत मेडिकल हॉल का मामला.

 

हरदोई- पुलिस ने वांछित इनामिया अभियुक्त को पकड़ा,10 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को पकड़ा,गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में चल रहा था वांछित,शाहजहापुर के रावतपुर थाना कांठ का निवासी है आरोप,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल.

 

श्रावस्ती- अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन, स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि , मुंबई के अग्निकांड शहीदों को याद किया गया, आग बुझाते हुए 66 अग्निशमन कर्मी हुए थे शहीद, 14-20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह.

 

सम्भल – सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान,अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर दिया बयान,न्याय पालिका पर विश्वास करना चाहिए- धर्मेंद्र यादव,‘न्याय पालिका के द्वारा दोषी को सजा मिलनी चाहिए’,इस तरह की घटना जायज नहीं- धर्मेंद्र यादव

 

चन्दौली- धीना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया अरेस्ट,2 अवैध तमंचा, 2 कारतुस, 4700 सौ रुपये बरामद,आस पास की एरिया में लूट की घटना को देते थे अंजाम,पुलिस ने कमालपुर जमुरखा यूपी बड़ौदा बैंक के पास पकड़ा.

 

बदायूं- बदायूं में खाना बनाते समय फटा कुकर,कुकर फटने से घर का सामान जलकर राख,1 लाख का सामान जलकर हुआ राख,आग लगने से मवेशी भी झुलसा,बिसौली कोतवाली के गांव दिसौलीगंज का मामला.

 

मिर्जापुर- प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा,प्रेमिका से न मिलने पर प्रेमी ने आत्महत्या की कोशिश की,आग लगाकर भागने के प्रयास में प्रेमी को लोगों ने पकड़ा,अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

 

बिजनौर- अज्ञात युवक का खेत में मिला नर कंकाल,गेहुं के खेत में मिला युवक का नर कंकाल,युवक का नर कंकाल मिलने से हड़कंप ,पुलिस शव की पहचान करने में जुटी, थाना चांदपुर के नारनोर इलाके का मामला.

 

श्रावस्ती- भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन बंदी का था आदेश,अंबेडकर जयंती के दिन भी बिक रही शराब,अंबेडकर जयंती के दिन प्रशासन के दावे हुए हवा-हवा,जनपद के तमाम थाना क्षेत्रो में बेची जा रही शराब.

 

बदायूं – हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, टेंट लगाते समय हाईटेंशन तार से टच हुआ पाइप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के छोलायन गांव में हुआ हादसा.

 

बागपत- बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग ,आग लगने का वीडियो कैमरे में हुआ कैद,फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,बडौत क्षेत्र के कोताना रॉड का वायरल वीडियो.

 

फिरोजाबाद- AAP से मेयर पद की उम्मीदवार ने नामांकन किया,‘आप’ से राजकुमारी वर्मा नामांकन करने पहुंची, राजकुमारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद.

 

बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में रोजगार सेवक की मौत,आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सेवक ने आत्महत्या की, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव ललई का मामला.

 

लखीमपुर- लखीमपुर में बेटे ने पिता की हत्या की,बेटे ने पिता की निर्मम हत्या की,धारदार हथियार से की निर्मम हत्या,पलिया के पतिहन में हुई निर्मम हत्या.

 

हल्द्वानी- तिलकराज बेहड़ के बीजेपी में शामिल होने की खबर ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान, राजनीति में सभी नेताओं से संबंध होते हैं- भट्ट, यह मसला संगठन के स्तर का है – अजय भट्ट, ‘BJP ने कभी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!