Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

नेपाल में विमान हादसा, 45 की मौत, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले आग लगी, पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरा, 5 भारतीय समेत 68 यात्री थे, PM ने बुलाई आपात बैठक, भारत ने जताया दुःख

Author Image
Written by

नेपाल में विमान हादसा, 45 की मौत, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले आग लगी, पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरा, 5 भारतीय समेत 68 यात्री थे, PM ने बुलाई आपात बैठक, भारत ने जताया दुःख

Advertisement Box

नेपाल में आज सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ. यति एयरलाइंस के प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 45 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. सरकार ने मौतों का आंकड़ा 29 बताया है. चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी नहीं बचा.

हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आई हैं. उसमें यह हादसा बेहद भयावह नजर आ रहा है. बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं. इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है. पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. पुष्प कमल दहल घटना स्थल पहुंचे हैं. आर्मी बचाव और राहत कार्य में जुट गई है. एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है. भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है. हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी. पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है. यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं.

पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक, हादसा रनवे से महज कुछ मीटर दूर हुआ. पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है. पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी, लेकिन थोडी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई. लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp