बाराबंकीः नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला चार्ज, माफियओं के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
बाराबंकीः नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला चार्ज, माफियओं के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
बाराबंकी। नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज जिला पुलिस कप्तान का प्रभार संभाल लिया। उन्होने पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिला पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रुप मंे कहा है कि जिले के माफियाओं को किसी भी तरीके की सहुलियत नही दी जायेगी। वे चाहे भू-माफिया हो, मादक द्रव्यों के माफिया हो या सफेदपोश माफिया हो। श्री सिंह ने अपनी विभागीय माफियाओं पर भी सख्त लगाम लगाने की बात कहीं है। उन्होने कहा है कि शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यों की समीक्षा के दौरान यदि किसी की भी लापरवाही या मनमानी उजागर हुई तो उसे भी नही बक्शा जायेगा। आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होने जिले के दो थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें थाना जैदपुर और सतरिख रहे। जैदपुर में भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर काफी समय से अवैध कब्जा करके उस पर कृषि कार्य करने की प्राप्त जानकारी पर राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही करने की हिदायत देते हुए कहा कि सच्चाई के साथ रिपोर्ट मिलनी चाहिए ताकि ऐसे भू-माफियाओं को ठीक से सबक सिखाया जा सके।
पत्रकार वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष दरियाबाद के द्वारा मियांगंज निवासी श्याम कुमार वर्मा के पारिवारिक उत्पीड़न के मामले को उठाते हुए एसपी को बताया गया कि जो व्यक्ति 30 वर्षों से अपना धर परिवार छोड़ कर सूरत गुजरात में रोजी-रोटी कमाता रहा और अपनी मेहनत की कमाई से वहां पर उद्योग स्थिपित कर 25-30 व्यक्तियों को रोजी-रोजगार देता आ रहा है। उससे अवैध कमाई करने के लिए एक अपने ही दलाल को आगे करके उसकी भूमि व भवन पर अवैध कब्जा कराने तथा हरिजन एक्ट आदि गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कोशिशें की जा रही है। जिसकी वजह से वह व्यक्ति दीपावली की छुट््टी में घर आने के पश्चात भी घर नही जा सका और पुलिस उत्पीड़न आदि के चलते वह प्रार्थना पत्र देकर गुजरात के सूरत स्थित मकान पर वापस लौट गया। इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि उसके साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नही होने दिया जायेगा और फर्जी तरीके से शिकायतें करवाकर दलाल की मदद करने वाले पुलिसकर्मी को सबक सिखाया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी और आगामी संपन्न होने जा रहे स्थानीय निकाय के चुनावों को पूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से सम्पादित कराया जायेगा। इस में लोगों को चुनाव लड़ने की तो छूट रहेगी लेकिन डराने, धमकाने व गलत तरीके से वोट हथियाने की हरकतें कत्तई बर्दास्त नही की जायेगी तथा पुलिस के व्यवहार पर विशेष जोर दिया जायेगा। उनकी कोशिश होगी की स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान थाने में ही किया जाये लोगों को मुख्यालय न दौड़ना पड़े।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |