BJP के बागी कृपाल परमार को PM मोदी ने किया फोन, कहा- चुनाव से हट जाओ, मैं कुछ नहीं सुनूंगा, वीडियो वायरल, नड्डा की शिकायत पर बोले- मैं देख लूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार को फोन कर चुनाव से हट जाने को कहा. BJP के बागी परमार को PM ने कहा कि आप चुनाव से हट जाएं, मैं कुछ नहीं सुनूंगा.
इस दौरान बागी कृपाल परमार ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की PM से शिकायत करते हुए कहा कि नड्डा 15 साल से उन्हें जलील करते रहे हैं. इस पर PM ने कहा मैं देख लूंगा, अगर आपकी जिंदगी में मेरा कोई रोल है तो आप हट जाएं. फिर परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है. मेरे लिए यह भगवान का आदेश है. अंत में परमार कहते हैं, मोदी जी फोन दो दिन पहले हो जाता तो बेहतर होता. PM और कृपाल परमार की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कृपाल परमार पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करीबी रहे. वह परमार 2012 से लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए BJP से टिकट की मांग कर रहे हैं. 2012 में उन्होंने देहरा विधानसभा सीट से टिकट की मांग की थी. मगर, पार्टी ने तब रविंद्र रवि को मैदान में उतारा. 2017 में ये चुनाव हार गए थे।








