Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

देश-दुनिया में दिवाली की धूम: PM ने जवानों संग मनाई दिवाली

Author Image
Written by

देश-दुनिया में दिवाली की धूम: PM ने जवानों संग मनाई दिवाली, बोले- बिना ताकत शांति असंभव, बाइडेन-ट्रंप-सुनक का सेलिब्रेशन, एफिल टॉवर रोशनी में नहाया, BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई दी

भारत और दुनिया के कई देशों में कल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई. लोगों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा. दिवाली के मौके पर बाजारों में रौनक बढ़ गई. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सालों की तरह ही इस बार भी सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम कल सुबह 9वीं बार जवानों संग दिवाली मनाने करगिल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना सामर्थ्य के शांति कायम करना असंभव है. मोदी बोले- भारत हमेशा शांति के लिए खड़ा रहा है. हमने हमेशा युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम उपाय माना है, लेकिन हमारे सशस्त्र बलों के पास देश पर बुरी नजर रखने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत और रणनीति है।

Advertisement Box

यहां पीएम ने कहा कि हम सिविलियन लोगों की दिवाली, हमारी आतिशबाजी अलग होती है. आपकी आतिशबाजी भी अलग और धमाके भी अलग होते है. इस दौरान पीएम ने जवानों को संदेश दिया कि शक्ति के बिना शांति संभव नहीं है. भारत के अलावा भी कई देशों में दिवाली मनाई गई. ब्रिटेन चांसलर ऋषि सुनक ने अपने घर के बाहर दीये जलाकर दिवाली मनाई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में दिवाली मनाई. पेरिस का एफिल टॉवर भी रोशनी मे नहाया नजर आया।

पीएम मोदी ने करगिल में जवानों को मिठाई खिलाकर मनाई दिवाली. दिवाली से एक दिन पहले यानी रविवार को मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर बना एफिल टॉवर रोशनी में जगमगाता नजर आया. गोवा के पणजी शहर में रविवार को दिवाली सड़क किनारे राक्षस नरकासुर का पुतला बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दिवाली पर इस पुतले में आग लगा दी जाती है. कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मां के दर्शन के लिए लंबी कतारें नजर आईं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के एक जवानों ने रविवार को दीये जलाकर दिवाली मनाई।

लंदन में भारतीय मूल के चांसलर ऋषि सुनक ने दिवाली मनाई. उन्होंने अपने घर से बाहर दीये और मोमबत्ती जलाकर रोशनी की. कनाडा में भी दिवाली के मौके पर खूब रौनक देखने को मिली. यहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, इसलिए यहां दिवाली खूब धूमधाम से मनाई जाती है. भारत मे म्यांमार के दूतावास पर दिवाली पर भव्य आयोजन किया गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो रिसार्ट में लोगों के साथ दिवाली मनाई. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दिवाली पर भव्य सजावट की गई. थाईलैंड के बैंकॉक में दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है. कई जगहों पर खूबसूरत पंडाल बनाए गए हैं।

वहीं दिवाली पर केवल दीपक की रोशनी नहीं होती, बल्कि दिलों के बीच की दूरियां भी एक साथ मिठाई खाकर मिट जाती हैं. यही दूरियां आज बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच मिटती दिखाई दीं. दोपहर के समय दोनों देशों के बॉर्डर खुले. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी और पाक रेंजर्स के अधिकारी जीरो लाइन पर इकट्‌ठे हुए. दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp