पीएम मोदी ने हिमाचल को दिया एम्स का तोहफा, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भी किया समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिलासपुर से प्रदेश की जनता को 1471 करोड़ रुपये के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का तोहफा दिया। पीएम ने एम्स के सी ब्लॉक से इसका उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने लुहणू मैदान से 140 करोड़ से तैयार हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भी प्रदेश की जनता को समर्पित किया। इसका उन्होंने वर्चुअल लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने बिलासपुर से प्रदेश को 3652 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दीं। 349.83 करोड़ रुपये के बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ से बनने वाले पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन का भी शिलान्यास लुहणू मैदान से ही किया। इससे पहले उन्होंने एम्स के सी ब्लॉक में डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया और एम्स प्रबंधन से सेंटर में लगे उपकरणों की जानकारी ली। पीएम ने एम्स परिसर में लगे नक्शे पर पूरे एम्स के ढांचे और व्यवस्थाओं को जाना। एम्स के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने आभार समारोह में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया। इसी मैदान से उन्होंने नरसिंघा बजाकर चुनावी शंखनाद भी किया। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप मंच पर मौजूद रहे।