Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बदला गया जानिए क्या होगा नया समय

Author Image
Written by
  • उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बदला गया जानिए क्या होगा नया समय

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आज से रात्रि क़ालीन कर्फ़्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि कल, पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है. वहीं राज्य में अब भी 15,276 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज कासगंज में हैं. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हाथरस है जहां केवल 16 एक्टिव मरीज हैं.

Advertisement Box

कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर में 125, लखीमपुर-खीरी में 92, वाराणसी में 80 और झांसी में 79 नए मामले मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में 2,721 हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 1921, प्रयागराज में 1103 और मेरठ में 930 एक्टिव मरीज हैं।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp