Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

चूहों और चींटियों ने इस्तेमाल होने से पहले ही खा डाली 22 लाख रुपये की नई डिजिटल एक्सरे मशीन

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

चूहों और चींटियों ने इस्तेमाल होने से पहले ही खा डाली 22 लाख रुपये की नई डिजिटल एक्सरे मशीन

जहानाबाद, बिहार में चूहों से जुड़ा एकआ अनोखा मामला सामने आया है, जो आपको हैरान करने वाला है. प्रदेश के जहानाबाद जिले के सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल, मखदुमपुर में चूहे और चींटी ने मिलकर नई डिजिटल एक्सरे मशीन खा ली है. लाखों की मशीन के चालू होने से पहले ही चूहे और चींटी ने ऐसी करतूत कर डाली है.

मखदुमपुर से आरजेडी के विधायक सतीश कुमार के निरीक्षण में यह मामला सामने आया है. इस दौरान विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वह सरकार से चूहे और चीटी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।

Advertisement Box

दरअसल, वे बीते दिनों रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 22 लाख रुपये की डिजिटल एक्सरे मशीन, जिसे 15 अगस्त को चालू किया जाना था को अभी तक चालू नहीं किया गया है. पूछने पर पता चला कि उसे चूहे और चींटी मिलकर खा गए हैं. डॉक्टरों ने विधायक को बताया कि मशीन को चींटी और चूहे खा गए. हैदराबाद से दूसरी मशीन की मांग की गई है. मशीन आने के बाद रेफरल अस्पताल में एक्सरे की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी।

इतना सुनना था कि विधायक सतीश दास भड़क गए और उन्होंने मशीन सप्लाई करने वाले कांट्रेक्टर से फोन पर बात की. कांट्रेक्टर ने विधायक को बताया कि मशीन खराब है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, उन्होंने तो ठीक मशीन दी थी. गलती है चूहे और चींटियों की जिसने, पूरी एक्सरे मशीन खा ली. ऐसे में विधायक ने इस बाबत दोषियों पर कार्रवाई करने की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

इधर, जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने इस संबंध में बताया कि यह पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही है. उसने लॉकडाउन के समय मशीन को एक्स-रे रूम में दिया था और इसी बीच बरसात भी आ गई, जिससे मशीन में चींटी लग गई. पूरी जवाबदेही ठेकेदार की है और वही इसे ठीक करेगा. इसमें सरकार का कोई नुकसान नहीं है. बहरहाल, मशीन ठीक होगी या नई मशीन आएगी ये तो बाद की बात है. लेकिन इस घटना के स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली का पर्दाफाश हो गया है।

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp