सीतापुर-एक तरफ प्रदेश में योगी की सरकार गायों को लेकर काफी सवेदनशील दिख रही है,जिसके लिए ग्रामपंचायतो में गौशाला बना कर खाने पीने की सुविधाओं सहित गायों की देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त कर रखे है ।परन्तु ग्रामप्रधान व सचिव की लापरवाही के कारण बीमार गायों का न तो इलाज होता है और न ही उनकी देख भाल जिसके कारण उनके आवारा कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे है फिर भी जुम्मेदार अनजान बने हुए है ।

ताजा मामला है सीतापुर विकास खंड एलिया देवई में बने गौशाला का जिसमें बीमार  जानवरों को  कुत्तों द्वारा नोचते हुए फोटो में साफ दिखाई दे रहा है।बाउजूद इनके  प्रशासन द्वारा  दोषी प्रधान और सचिव के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे खण्ड विकास अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है जिले के अधिकारियों को चाहिए कि मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे।