आधार को लेकर मिल रही है बड़ी सुविधा, जानिये कैसे उठा सकते हैं इसका फ़ायदा
1 min read![](https://awadhsutra.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![Chief Editor](https://awadhsutra.com/honodig/uploads/2023/12/Screenshot_20231128-184018_Chrome.jpg)
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
नयी दिल्ली। देश में आधार कार्ड जारी करने से जुड़ी प्रमुख एजेंसी UIDAI ने आम लोगों को एक बड़ी राहत दी है। अब लोग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई) द्वारा तैयार किए गए डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज को साझा कर अपने आधार का सत्यापन ऑफलाइन करा सकते हैं।
इस दस्तावेज में धारक को सौंपी गई आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक होंगे।
यूआईडीएआई ने ऑनलाइन सत्यापन पर मौजूदा तंत्र के अलावा क्यूआर कोड सत्यापन, आधार पेपरलैस ऑफलाइन ई-केवाईसी सत्यापन, ई-आधार सत्यापन, ऑफलाइन कागज आधारित सत्यापन और समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए किसी भी अन्य प्रकार के ऑफलाइन सत्यापन को जोड़ा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |