Written by
कोविड से बचाव के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम भले ही कुछ देर के लिए धीमी गति में रही हो लेकिन समय के साथ वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आज दिनांक 28/7/2021को चिनहट वार्ड विनीत खंड गोमती नगर से पार्षद के के जसवाल द्वारा कोरोना वैक्सीन की डोज हुसडिया गांव के प्राथमिक विद्यालय रामाश्रय पुरवा में जनता को लगवाया गया और लोग भारी तादात में आकर बारी- बारी से कोरोना वैक्सीन लगवाई पार्षद के० के० जसवाल के सहयोग से वैक्सीनेशन संबंधी कैंप लगाकर विशेष मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने वार्ड के निवासियों से भी अपील की कि वैक्सीनेशन लगवाई जाए, जिससे विशेषज्ञों द्वारा बताए अनुसार आने वाली तीसरी लहर से भी बचा जा सके इस मौके पर पार्षद के साथ बीजेपी के युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अशोक वर्मा उपस्थित रहे।