बिकरू कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे फिर सुर्खियों में, फर्जी फेसबुक आईडी से आईजी को मारने की धमकी
कानपुर के बिकरू कांड के एक साल पूरे हो गए हैं. इस वारदात के एक साल पूरे होने पर विकास दुबे के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से आईजी मोहित अग्रवाल को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले में औरैया पुलिस एक्टिव हो गई है. बताया जा रहा है कि बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के नाम से बने फेसबुक अकॉउंट से आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. औरैया पुलिस जिस शख्स से पूछताछ कर रही है, उसका नाम राहुल सोनी है. बताया जा रहा है कि राहुल सोनी अछल्दा क्षेत्र का रहने वाला है. बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के नाम पर एक फेसबुई आईडी चल रही है. इस फेसबुक आईडी के एक पोस्ट ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. इस पोस्ट में आईजी मोहित अग्रवाल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने आईटी के साथ ही सर्विलांस टीम के जरिए मामले की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस ने औरैया जिले के अछल्दा से एक युवक राहुल सोनी को पूछताछ के लिए उठाया है. बताया जा रहा है कि इसकी मेल आईडी से ही विकास दुबे के नाम से फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस आईडी पर हथियारों की काफी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. पुलिस राहुल सोनी से पूछताछ करके मामले के तह में जाने की कोशिश कर रही हैं. एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे पिछले साल 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों को पकड़ने गए डीएसपी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एक-एक पुलिसकर्मी को दर्जनों गोलियां मारी थीं. पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. 45 आरोपी जेल में बंद हैं।