भारत को मिल गए तीन और राफेल लड़ाकू विमान, बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर होगी तैनाती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
भारत को मिल गए तीन और राफेल लड़ाकू विमान, बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर होगी तैनाती
भारतीय वायसेना की ताकत राफेल लड़ाकू विमान के आने से कई गुना बढ़ चुकी है. अब उसी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फ्रांस की तरफ से भेजे गए तीन और राफेल विमान भारत आ गए हैं. गुरुवार को ये तीन राफेल विमान हिंदुस्तान की धरती पर लैंड हुए और उन्हें पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात करने की तैयारी है।
इन तीन विमान के भारत आते ही अब वायुसेना के पास कुल 21 राफेल आ गए हैं. भारत सरकार की तरफ से फ्रांस संग 36 राफेल विमान की डील की गई है।
बता दें कि ये सभी राफेल फाइटर विमान MICA और मेट्योर एअर टू एअर मिसाइल से लैस हैं, इसके अलावा इनमें स्कैल्प एअर टू ग्राउंड क्रूज मिसाइल से हमला करने की क्षमता मौजूद है. इस विमान की एक खूबी ये भी है कि ये एक बार में ही 14 जगहों पर सटीक निशाना दाग सकता है. इन्हीं खूबियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि इन विमानों की तैनाती से उत्तर और पूर्व में भारत की हवा और जमीन में मारक क्षमता में जोरदार इजाफा होने जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |