10/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

शस्त्र विक्रेता की दुकान पर अवैध रूप से रखे 16 अदद कंपनी मेड शस्त्रों को कब्जे मे लिया

😊 Please Share This News 😊
शस्त्र विक्रेता की दुकान पर अवैध रूप से रखे 16 अदद कंपनी मेड शस्त्रों को कब्जे मे लिया

IndiaBelieveNews

इटावा। जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा शस्त्र विक्रेता की दुकान पर अवैध रूप से रखे 16 अदद कंपनी मेड शस्त्रों को कब्जे मे लिया ।

कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण
जनपद इटावा मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद इटावा में प्रत्येक थानावार शस्त्रों के शत प्रतिशत जमा करवाने का अभियान चलाया गया था जिसके क्रम मे थाना बकेवर पर भी शस्त्र जमा करवाने की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि कस्बा लखना मे माहेश्वरी मुहाल मे स्थित शस्त्र विक्रेता  “ मैसर्स पान कुंवर चौहान ” की दुकान जो वर्ष 2014 से बंद है और उनकी दुकान मे काफी मात्रा मे लाइसेंसी शस्त्र जमा है संभवतः दुकान मे कुछ शस्त्र ऐसे भी है जिनका कोई रिकार्ड नहीं है | इस सूचना पर जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी भरथना के द्वारा तहसीलदार भरथना व क्षेत्राधिकारी भरथना की टीम गठित कर दुकान खुलवा कर जांच की कार्यवाही की गई तो ज्ञात हुआ दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण भी नहीं करवाया गया है और दुकान के अनुज्ञापी की मृत्यु भी हो चुकी है इस दशा मे उक्त दुकान पर शस्त्र रखे जाना विधिसंगत नहीं है और आम सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नही है ।
जब दुकान पर मौजूद शस्त्र जमा रजिस्टर को देखा गया तो उसमे कुल 15 शस्त्र ऐसे थे जो वर्ष 2002 से 2014 के मध्य दुकान पर जमा हुए लेकिन वापिस नहीं गए । तब रजिस्टर विवरण के अनुसार मौजूदा शस्त्रों का मिला किया तो मौके पर कुल 16 शस्त्र मिले ,एक दोनाली बंदूक का विवरण रजिस्टर मे नहीं मिला जो कि अवैध रूप से दुकान मे मिली  दुकान मे मौजूद कुल 16 शस्त्रों को कब्जे मे लिया गया और सभी शस्त्रों को थाना बकेवर इटावा के माल खाने मे रखवाया गया है दुकान से प्राप्त शस्त्रों के संबंध मे शस्त्र रजिस्टर से मिलान कर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!