Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पांच ड्रग कारोबारी पुलिस के राडार पर

Author Image
Written by

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पांच ड्रग कारोबारी पुलिस के राडार पर

कानपुर:- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पुलिस बैच नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस के राडार पर शहर के पांच ड्रग कारोबारी भी हैं,जिनसे जल्द ही पूछताछ की जा सकती है। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर गिरोह के सरगना तक पहुंचना चाहती है। जल्द ही कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कस जाएगा।

मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर यूपी एसटीएफ और बाबूपुरवा थाना पुलिस ने किदवई नगर चौराहे के पास से रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए तीन लोगों को दबोचा था। पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम बक्तौरीपुरवा निवासी मोहन सोनी,पशुपति नगर निवासी प्रशांत शुक्ल और यमुना नगर हरियाणा निवासी सचिन कुमार बताया था। आरोपितों के पास से 265 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए थे।

सरगना मोहन ने पूछताछ में बताया था कि पश्चिम बंगाल के अपूर्वा मुखर्जी से उसे 86 हजार रुपये लेने थे। तीन साल से अपूर्वा रकम वापसी नहीं कर पाया था। इस पर उसने रुपये वापसी के बजाय इंजेक्शन बेचने के लिए दिए थे।

Advertisement Box

पूछताछ में यह भी सामने आया था कि अपूर्वा ने अपने वाराणसी निवासी किसी परिचित के माध्यम से रोडवेज की मदद से इंजेक्शन की सप्लाई भेजने की जानकारी दी थी,लेकिन छानबीन में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। इस पर पुलिस ने आरोपितों की सीडीआर भी निकलवाई,लेकिन उससे कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने बैच नंबर के आधार पर कंपनी से ब्योरा मांगकर किस किस को सप्लाई दी गई इसकी पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने शहर के पांच ड्रग कारोबारियों को संदेह के घेरे में रखा है। जल्द ही पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि अलग-अलग बिंदुओं पर पुलिस टीमें काम करके चेन तलाश रही हैं। कुछ संदिग्धों पर निगाह है।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp