गुटखा, पान-मसाला और बीड़ी-सिगरेट की बिक्री करने वालों की कालाबाजारी शुरू
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
गुटखा, पान-मसाला और बीड़ी-सिगरेट की बिक्री करने वालों की कालाबाजारी शुरू
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनज़र रखते हुए यूपी में स्थिति के अनुसार लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की हैं। जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थिति के अनुसार लाॅकडाउन लगाया जा रहा हैं। इसी के चलते गाज़ियाबाद में भी लाॅकडाउन लगाया हुआ हैं। जिसका समय वर्तमान में रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक निर्धारित किया गया हैं। इसी के साथ ही वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया हैं। जिसका समय शुक्रवार आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा, जोकि पूर्व लाॅकडाउन की श्रेणी में हैं।
आपको बता दें कि जनपद गाज़ियाबाद के मुरादनगर, डसना व मसूरी समेत आदि इलाकों में गुटखा, पान-मसाला और बीड़ी-सिगरेट आदि की सामग्री की बिक्री पर ब्लैक किया जा रहा हैं। दरअसल, किराना स्टोर व पान के खोखे और किराना के थोक व्यापारी गुटखा, पान मसाला, खैनी व बीड़ी-सिगरेट आदि धूम्रपान करने वाले पदार्थो पर दबाकर ब्लैक कर रहे हैं। यह विक्रेता धूम्रपान की इन सामग्री के निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्यों पर बिक्री कर रहे हैं।
दरअसल, जिस गुटखे, पान-मसाले का निर्धारित मूल्य पांच रुपए हैं, तो अब उन गुटखो और पान-मसालो का मूल्य किराना स्टोर व खोखे वालो समेत थोक व्यापारियों ने निर्धारित मूल्यों से बढ़ाकर बिक्री हैं। वहीं, जिस बीड़ी के बंडल और सिगरेट का मूल्य दस रुपए हैं, तो यह लोग उन्हें बढ़ाकर बारह से तेहरा रूपए में बिक्री कर रहे हैं। साथ ही जिन गुटखो, पान मसालों का निर्धारित मूल्य पांच रुपए हैं तो इन लोगों ने उस मूल्य को बढ़ाकर सात-आठ रुपए कर दिया हैं।
गौरतलब है कि किराना स्टोर वाले व खोखे वाले और किराना थोक व्यापारी इस कोविड-19 महामारी में धूम्रपान करने वाली सामग्री पर इस तरह दबाकर ब्लैक कर रहे हैं और लोगों को ब्लैक मूल्यों पर गुटखा, पान-मसाला व बीड़ी-सिगरेट निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करा रहे हैं। किराना स्टोर और खोखे वालों का कहना है कि आगे से ही उन्हें ब्लैक में यह धूम्रपान की सामग्री मिल रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा आगे चलकर डबल पर पहुंचेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |