
V2V तकनीक से गाड़ियां होंगी स्मार्ट, सड़क हादसों में आएगी भारी कमी
कल्पना कीजिए कि आप घने कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं और सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन आपकी कार आपको पहले ही सतर्क कर दे कि आगे खड़ा वाहन कितनी दूरी पर है। या फिर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी की जानकारी समय रहते मिल जाए। भारत सरकार इसी दिशा में एक बड़ी पहल करने जा रही है। सरकार 2026 के अंत तक देश में व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लागू करने की तैयारी कर रही है।
इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है। V2V सिस्टम के तहत वाहन आपस में सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए न तो मोबाइल नेटवर्क की जरूरत होगी और न ही इंटरनेट की। जब दो गाड़ियां एक-दूसरे के ज्यादा करीब आएंगी, तो सिस्टम तुरंत सिग्नल भेजकर ड्राइवर को अलर्ट कर देगा। इससे टक्कर की आशंका काफी हद तक कम होगी और ड्राइविंग पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बन सकेगी।

V2V तकनीक से गाड़ियां होंगी स्मार्ट, सड़क हादसों में आएगी भारी कमी">








