
नए साल के दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 के तहत लगी सख्त पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह फैसला दिल्ली की हवा में आए सुधार के आधार पर लिया गया है।
गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। लेकिन शुक्रवार दोपहर 4 बजे तक यह घटकर 236 पर आ गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। CAQM की सब-कमिटी ने इस गिरावट के रुझान को देखते हुए स्टेज-3 के सभी प्रतिबंधों को रद्द करने का निर्णय लिया।
GRAP-3 के तहत निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, तथा अन्य सख्त उपाय लागू थे। इनके हटने से निर्माण कार्य फिर शुरू हो सकेंगे, पुराने वाहन सड़कों पर चल सकेंगे और उद्योगों को राहत मिलेगी। हालांकि, GRAP के स्टेज-1 और स्टेज-2 के उपाय जारी रहेंगे, जिनमें धूल नियंत्रण, वाहन उत्सर्जन पर निगरानी और अन्य बुनियादी कदम शामिल हैं।






