
Written by
Rishabh Rai
नए साल के अवसर पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। काशी और वृंदावन में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में अलसुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। गंगा घाटों पर स्नान और विशेष पूजन के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और आसपास के मंदिरों में भी दिनभर भीड़ बनी रही।
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और स्वयंसेवकों की तैनाती की। पुलिस और प्रशासन लगातार भीड़ प्रबंधन में जुटा रहा। श्रद्धालुओं में नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया






