
उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए जाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि SIR प्रक्रिया में कटे 2.89 करोड़ नामों में से 85 से 90 प्रतिशत मतदाता बीजेपी के समर्थक थे।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि यदि 85 प्रतिशत नामों को भी मान लिया जाए तो यह आंकड़ा लगभग 24.56 लाख वोटों का होता है। उन्होंने इसे यूपी की 403 विधानसभा सीटों से जोड़ते हुए कहा कि इससे हर सीट पर औसतन करीब 61 हजार वोटों का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है। उन्होंने सवाल किया कि इतनी बड़ी वोटिंग कमी के साथ बीजेपी सरकार कैसे बना पाएगी।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर आपसी खींचतान और असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है और विधायक अपनी स्थिति बचाने के लिए बैठकें कर रहे हैं।








