
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच महागठबंधन ने मंगलवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी किया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मौके पर बड़ा वादा करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य के हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह वादा केवल चुनावी जुमला नहीं, बल्कि युवा शक्ति के भरोसे को लौटाने का ठोस रोडमैप है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ी है, और मौजूदा सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “हम युवाओं को सिर्फ आश्वासन नहीं, अवसर देंगे। हर घर में एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए विभागवार रिक्तियों का तत्काल सर्वे कराया जाएगा और पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्तियां होंगी।” महागठबंधन के घोषणापत्र में रोजगार के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता दी गई है। किसानों के लिए मुफ्त बिजली और फसल बीमा जैसी योजनाओं का वादा किया गया है। घोषणापत्र में राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछले 18 सालों में बिहार को केवल पलायन, गरीबी और महंगाई मिली है, अब बदलाव का वक्त है।” घोषणापत्र जारी करते समय कांग्रेस, वामदलों और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे।

महागठबंधन का बड़ा ऐलान- हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा, तेजस्वी बोले- बेरोजगारी मिटाना हमारा संकल्प">





