
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जोरदार तरीके से विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह याद रखना चाहिए कि एक समय ऐसा भी था जब अपराध, अपहरण और भ्रष्टाचार ने राज्य को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा — “मैं बिहार के हर परिवार से आग्रह करता हूं कि हमारे बुजुर्ग अपने घर के युवाओं को उस दौर की कहानी सुनाएं जब सड़कों पर डर का माहौल था, जब लोग शाम ढलने के बाद घरों से निकलने से डरते थे। वही लोग अब फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं।”
मोदी ने कहा कि आज बिहार विकास की राह पर है, और यह सब एनडीए सरकार की नीतियों और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा, “हमने बिहार में सड़कें बनाई हैं, बिजली पहुंचाई है, हर गांव को जोड़ने का काम किया है। अब हमें यह तय करना है कि राज्य विकास की इस रफ्तार को और तेज करे या फिर पुराने ‘जंगलराज’ की ओर लौट जाए।”
विपक्ष पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जिन लोगों ने नौकरी के बदले जमीन जैसी शर्मनाक सौदेबाजी की, वे अब फिर से बिहार की जनता को गुमराह करने में जुटे हैं। लेकिन बिहार की जनता सब समझती है, वह अब विकास और ईमानदारी के साथ है।”
मोदी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर गांव, हर घर तक जाकर यह संदेश पहुंचाएं कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता के बीच ले जाएं और बताएं कि “अब बिहार को फिर कभी अंधकार युग में नहीं लौटने देना है।”