
नई दिल्ली/पटना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें बिहार समेत कई राज्यों के सीट बंटवारे और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन हुआ। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों पर सहमति की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने दावेदारों के नाम तय कर लिए हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जा सकती है।
इधर, वाम दलों में भी टिकट बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाकपा (माले) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कई सीटों पर प्रत्याशियों को सिंबल बांट दिए हैं। खास बात यह है कि दीघा सीट से एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है। दिव्या सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी से जुड़ी हुई हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिव्या गौतम की एंट्री से दीघा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यहां कई दलों के मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों की अंतिम सूची अगले कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है, जिसके बाद चुनावी प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है।