
लखनऊ :जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, सिर में गंभीर चोट
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले में आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल के अंदर हमला हुआ है.
घटना लखनऊ जेल की है,
जहां एक दूसरे बंदी ने उन पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह विवाद साफ-सफाई को लेकर शुरू हुआ था.
जेल में बंद सफाई का काम करने वाले कैदी से प्रजापति की कहासुनी हो गई.
कहासुनी के बाद आरोपी बंदी ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में गायत्री प्रसाद प्रजापति के सिर में गंभीर चोट आई है.
घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया।
ट्रामा सेंटर में गायत्री प्रजापति की पत्नी अमेठी से विधायक महाराजी का बयान ।
मेरे पति गायत्री प्रजापति को जेल में जान का खतरा है जेल में हम लोगों की मिलाई नहीं होती ।
वहां पर कैसे कैंची और हथियार पहुंच गए। किसने और क्यों हमला किया है मेरी मुख्यमंत्री से मांग है की गायत्री प्रजापति को सुरक्षा दी जाए और वह पिछले काफी समय से जेल में है उनकी बेल कराई जाए। मामले की जांच कराई जाए।