
फरीदाबाद। यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का निवासी है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद सेक्टर-30 की क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ के दौरान इशांत को गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एल्विश यादव के घर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
यह पूरी घटना रविवार तड़के करीब 6 बजे की है, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की थी। उस वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता और केयरटेकर घर में थे।हमलावरों ने ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर फायरिंग की थी, जबकि एल्विश यादव सेकंड और थर्ड फ्लोर पर रहते हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एल्विश ने इसे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।
गुरुग्राम पुलिस कर रही है जांच
फायरिंग की इस घटना की जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच में निजी दुश्मनी या फिर रंगदारी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है। मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी), और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस सनसनीखेज घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। एक पोस्ट में दावा किया गया था कि फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया द्वारा करवाई गई है। पोस्ट में एल्विश यादव पर सट्टे का प्रमोशन करने का आरोप लगाते हुए अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी भी दी गई थी कि जो भी सट्टे का प्रचार करता पाया गया, उसे गोली या धमकी मिल सकती है।