महाकुंभ में नया रिकॉर्ड 25 दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
महाकुंभ में नया रिकॉर्ड 25 दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज। आस्था और श्रद्धा के महासंगम महाकुंभ में नया इतिहास रच दिया गया है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। यह स्वर्णिम उपलब्धि शुक्रवार को 94 लाख श्रद्धालुओं के स्नान के साथ पूरी हुई।
महाकुंभ 2025 का यह भव्य आयोजन अभी 19 दिन और जारी रहेगा, जिससे यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। इस विशाल आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कुंभ के विभिन्न स्नान पर्वों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, और हर दिन संगम किनारे आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन कुंभ मेले के सफल संचालन में जुटे हुए हैं। सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |