12/12/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की बड़ी कार्रवाई, कार्य में लापरवाही पर कनिष्ठ लिपिक निलम्बित, अधिशासी अभियंता समेत 2 को प्रतिकूल प्रविष्टि, जन सुनवाई में अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए, जन सुनवाई में 32 प्रकरणों में 9 का हुआ निस्तारण

लखनऊ-कानपुर के ACP ने एक छात्रा के साथ बलात्कार किया, कानपुर पुलिस इस मामले को लंबे वक्त से दबाए हुए थी, मीडिया में रेप कांड उजागर हुआ, रेप की धाराओं में FIR, ACP मोहसिन खान को DGP से रजत पदक भी मिला था, अब तक ACP मोहसिन खान से कोई पूछताछ तक नहीं हुई, पुलिस ने अब तक एसीपी को गिरफ्तार भी नहीं किया , फजीहत के बाद ACP को कानपुर तैनाती से हटाया गया, DM आवास के भीतर हुआ कांड भी दफनाया जा चुका है, ऑफिसर्स क्लब में महिला की हत्या कर लाश गाड़ दी गई थी, जीरो टॉलरेंस का दावा फिलहाल इस मामले में भी नहीं दिखा, इसको लेकर लखनऊ के पावर कॉरिडोर में काफी ज्यादा चर्चा

लखनऊ-राजधानी में बिना बिजली रैन बसेरे का संचालन, डालीगंज के रैन बसेरे में बिजली तक नहीं है, बिल जमा न होने के चलते बिजली कट दी गई , लाइट न होने से रैन बसेरों में कोई रह नहीं रहा, ठंड के बीच नगर निगम दावे हवा हवाई साबित, रोज सैकड़ों की संख्या में लोग खुले आसमान में सो रहे

लखनऊ-‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अखिलेश यादव की पोस्ट, ये ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ भी है-अखिलेश, कभी-कभी सरकारें समयावधि में भी अस्थिर हो जाती हैं, तो क्या जनता बिना लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व के रहेगी-अखिलेश, इसके लिए चुनी सरकारों को बीच में भंग करना होगा-अखिलेश, जो जनमत का अपमान होगा- अखिलेश यादव , ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के ख़िलाफ़ षड्यंत्र है-अखिलेश, जो चाहता है एक साथ पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर लें-अखिलेश, इससे चुनाव दिखावटी प्रक्रिया बनकर रह जाएगा-अखिलेश, जो सरकार बारिश, पानी, नहान के नाम पर चुनाव टालती है, वो एक साथ चुनाव कराने का दावा कैसे करती है-अखिलेश , ‘एक देश, एक चुनाव’ एक छलावा है- अखिलेश यादव, ‘ये चुनावी व्यवस्था के सामूहिक अपहरण की साजिश है’

लखनऊ-8 बीघा क्षेत्रफल की अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर , एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई, ग्राम-सोनई कजेहरा में अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई, ले-आउट स्वीकृत कराए बिना हो रही थी अवैध प्लॉटिंग

फर्रुखाबाद -दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ने की सीएम से मुलाकात, ब्रह्मचारी ईश्वर दास महाराज ने CM से गोरखपुर में की भेंट , मेला रामनगरिया को सरकारी मेला घोषित करने के लिए दिया पत्र , सरकारी दर्जो देने के लिए मुख्यमंत्री से भेंट कर उठाई मांग , महंत ईश्वर दास ने धर्म अध्यात्म और संस्कृति पर की चर्चा , मुख्यमंत्री को मेला रामनगरिया में आने का दिया निमंत्रण

कानपुर-एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप, IIT छात्रा ने ACP पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, खुद को अविवाहित बताकर बढ़ाई थी नजदीकियां, ACP के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज , ACP मोहसिन खान पुलिस मुख्यालय लखनऊ अटैच, ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT गठित

मऊ-पूर्व प्रमुख सचिव के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के गांव पहुंचे उपमुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, राहुल गांधी पूरे तरीके से भ्रमित है- ब्रजेश पाठक, ‘कब क्या करना है क्या नहीं इनको समझ में नहीं आता’, कभी संभल जाने की बात करते हैं,कभी अलीगढ़- ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य विभाग के मामले में बोले शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई, हॉस्पिटल और स्कूल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर इलाके में पहुंचे डिप्टी सीएम

कानपुर – ACP मोहसिन खान पुलिस मुख्यालय से अटैच, IIT की PHD स्कॉलर छात्रा से रेप का है आरोप, ACP के खिलाफ कल्याणपुर थाने में हो रही FIR, ACP को PHQ लखनऊ से अटैच किया गया

हरदोई-आईपीएल ग्रुप की फैक्टी पर आईटी रेड का मामला,, संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टी पर आईटी रेड , 12 घंटे से अधिक समय से आईटी टीम छानबीन में जुटी, आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े किराना कारोबारी के यहां भी रेड जारी, फैक्ट्री में कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़ा था किराना कारोबारी- सूत्र, यूपी से लेकर मुंबई तक आयकर विभाग की छापेमारी, इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमटेड के ठिकानों पर पड़ी रेड , बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत पर पड़ा है छापा

दिल्ली-लोकसभा सदन में पौड़ी सांसद अनिल बलूनी बोले, आपदा और उत्तराखंड का नजदीकी सम्बन्ध है-बलूनी, आपदा की त्रासदी को हमारे प्रदेश ने महसूस किया-बलूनी, गढ़वाल इलाके ने आपदा बहुत करीब से देखी है-बलूनी, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक के समर्थन में रखा पक्ष

दिल्ली-उत्तराखंड BJP संसदीय दल की दिल्ली में होगी बैठक, 14 दिसंबर की शाम को उत्तराखंड सदन में होगी बैठक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में रहेंगे मौजूद, उत्तराखंड के सभी लोकसभा,राज्यसभा सांसद होंगे शामिल, निकाय चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर बनेगी रणनीति

दिल्ली-दिल्ली कैबिनेट से महिला सम्मान योजना नोटिफाई, 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को मिलेगी राशि, लाभार्थियों के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी

मुंबई-अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने मचाई धूम,तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिल्म पुष्पा 2 हर दिन एक नया कीर्तिमान बना रही, भारत ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत पकड़, रिलीज के 7 दिन के भीतर ही कई बड़े रिकॉर्ड्स पीछे छोड़ दिए, पुष्पा 2 भारत में 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है, पहले हफ्ते में पुष्पा 2 ने 687 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया

दिल्ली-दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट, कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, नई दिल्ली के संदीप दीक्षित कांग्रेस प्रत्याशी, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी, वजीरपुर से रागिनी नायक को मिला टिकट, तिलकनगर से पीएस बावा कांग्रेस प्रत्याशी, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज को टिकट, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त कांग्रेस प्रत्याशी, द्वारका से आदर्श शास्त्री कांग्रेस के प्रत्याशी, पटपड़गंज से चौधरी अनिल कुमार को टिकट, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी कांग्रेस के प्रत्याशी, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी कांग्रेस उम्मीदवार।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!